बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने यशराज बैनर की ‘बैंड बाजा बारात’ (Band Baaja Baaraat) से अपना डेब्यू किया था. फ़िल्म हिट थी और रणवीर और अनुष्का शर्मा की जोड़ी सुपरहिट. मगर क्या आप जानते हैं कि 12 साल पहले आई इस मूवी के लिए रणवीर सिंह को ट्रेनिंग नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दी थी? (Nawazuddin Siddiqui Was Ranveer Singh’s Acting Coach)
जी हां, इस बात का ख़ुलासा ख़ुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया है. दरअसल, एक वीडियो Reddit पर शेयर किया गया है, जिसमें नवाज़ ने ये बात कही है.
Nawazuddin Siddiqui Was Ranveer Singh’s Acting Coach
वो बताते हैं कि यशराज की तरफ़ से उन्हें रणवीर सिंह के ट्रेनिंग सेशन करने के लिए कहा गया था.
नवाज़ ने बताया, ‘हां, कुछ दिन पढ़ाया था. एक फ़िल्म बन रही थी बैंड बाजा बारात. मैं ज़्यादा दिन नहीं कर पाया, क्योंकि, मुझे दूसरा काम मिल गया था. तो फिर दूसरे एक्टर ने आकर उनकी ट्रेनिंग कंप्लीट की थी.’
बता दें, इसी पर एक Reddit यूज़र ने बताया कि जब सुष्मिता सेन फ़िल्म इंडस्ट्री में आई थीं, तब मनोज वाजपेयी ने उन्हें ट्रेनिंग दी थी.
ये भी पढ़ें: अनुपम ख़ेर से लेकर नसीरुद्दीन शाह तक, जानिए इन 8 अनुभवी एक्टर्स की फ़ीस
ख़ैर, जो भी हो, रणवीर की एक्टिंग देखकर ये तो कहना पड़ेगा कि नवाज़ की थोड़े दिन की मेहनत भी खूब रंग लाई. हाल ही में, रणवीर सिंह को 67वें फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स में फ़िल्म ’83’ के लिए लीड रोल (मेल) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है.