फ़ैंस अपने चहेते बॉलीवुड स्टार्स की एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. कुछ फ़ैंस स्टार्स के घरों के बाहर उनका इंतज़ार करते हुए देखे जाते हैं, तो कुछ ऑटोग्राफ़ के चक्कर में उनके पीछे भागते फिरते हैं.
इन दिनों सेल्फ़ी का दौर है. हर किसी को बस अपने चहेते स्टार के साथ सेल्फ़ी चाहिए होती है.

इसी साल फ़रवरी में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फ़िल्म ‘रात अकेली है’ की शूटिंग के सिलसिले में कानपुर गए हुए थे. नवाज़ की एक झलक पाने के लिए फ़ैंस कुछ इस कदर उत्साहित हुए कि वो भूल ही गए कि नवाज़ उनके मेहमान हैं.
दरअसल, उस दिन नवाज़ के साथ सेल्फ़ी लेने के चक्कर में एक फ़ैन ने उनका कॉलर खींच डाला था. इस दौरान एक फ़ैंन ने नवाज़ को इतनी ज़ोर से खींचा कि उससे बचने के चक्कर में उनका हाथ सीधे गाड़ी से जा लगा था. जिसका उन्होंने अब ख़ुलासा किया है.

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ से बातचीत के दौरान नवाज़ ने बताया कि, उस दिन फ़ैन ने उन्हें इतनी ज़ोर से खींचा कि उनके हाथ में चोट लग गई थी. हाथ फ्रैक्चर हो गया था. बावजूद इसके नवाज़ ने कहा ठीक है… क्या करें, ये उसका अपना तरीका था. उनका प्यार है.