ZEE5 ओरिजनल एक के बाद एक फ़िल्में लेकर आ रहा है. पहले ‘नेल पॉलिश’ का टीज़र रिलीज़ किया और ‘नक्सलबाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इसके ट्रेलर में राजनेताओं और नक्सलियों के बीच की लड़ाई दिखाई दे रही है.
‘नक्सलबाड़ी’ में एक अंडर कवर STF एजेंट की कहानी है. ये नक्सलियों के बीच जा कर उनकी सारी इन्फ़ोर्मेशन इकट्ठा करता है और उनके मसूंबों पर पानी फेरने की फिराक में है. लेकिन इस बीच उसे कई राज़ पता चलते हैं.
अब देखना ये है कि वो सरकार का साथ देता है या फिर नक्सलियों का साथ देकर बाग़ी बन जाता है. इस वेब सीरीज़ को पार्थो मित्रा ने डायरेक्ट किया है. इसके प्रोड्यूसर अर्जुन और कार्तिक हैं.
इसमें राजीव खंडेलवाल, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, शक्ति आनंद, सत्यदीप मिश्रा जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. इस वेब सीरीज़ को ZEE5 पर 28 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा. ये रहा ट्रेलर: