तस्वीर में नज़र आ रही ये लड़की साउथ की सुपरस्टार है. आज कल बॉलीवुड में भी इनका काफ़ी क्रेज़ है. शाहरुख़ ख़ान के साथ ‘जवान’ फ़िल्म में भी इन्होंने काम किया है.

instagram

इस एक्ट्रेस ने साल 2003 में मलयालम फ़िल्म Manassinakkare से डेब्यू किया था. फिर 2005 में आई Ayya से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया. वहीं, तेलुगू सिनेमा में एक्ट्रेस ने 2006 में Lakshmi फ़िल्म से डेब्यू किया.

अब 2023 में बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस शिरकत की है. हालांकि, इस थ्रोबैक वीडियो में इन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है.

instagram

बता दें, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्क़ि साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा हैं.

बहुत से लोग नहीं जानते कि एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी होस्ट के रूप में की थी. ये थ्रोबैक वीडियो उन्हीं दिनों का है, जो आज कल सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें नयनतारा का लुक देख कर नेटिज़न्स हैरान हैं.

एक यूज़र ने कमेंट किया ‘पैसा सब कुछ बदल देता है’, वहीं दूसरे ने लिखा ‘वो बहुत अलग दिखती थीं.’

बता दें, नयनतारा की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. यही वजह है वो एक-एक विज्ञापन और फ़िल्मों के लिए का करोड़ों रुपये की फ़ीस चार्ज करती हैं. नयनतारा साउथ की लेडी सुपरस्टार कहलाती हैं.

ये भी पढ़ें: #TigerKaMessage आया, मची खलबली, देखिए सलमान खान के Tiger 3 के टीजर पर Viral ट्विटर रिएक्शंस