बॉलीवुड फ़िल्ममेकर, करन जौहर को बीते गुरुवार को नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नोटिस भेजा. Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी ने करन जौहर द्वारा दी गई एक पार्टी की डिटेल्स मांगी हैं.  

DNA India

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, करन जौहर को एनसीबी के सामने अभी प्रस्तुत नहीं होना है और उन्हें 18 दिसंबर तक एनसीबी को जवाब देना है.

करन जौहर ने जुलाई 2019 में एक वीडियो शेयर किया था जिसे इंटरनेट पर काफ़ी शेयर किया गया था. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, जौहर की इस पार्टी में कई सेलेब्स मौजूद थे. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एनसीबी बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की जांच कर रही थी और इसी कड़ी में करन जौहर के इस वीडियो की भी जांच हो रही है.  


बीते सितंबर में करन जौहर ने एक पब्लिक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल की अफ़वाहें झूठीं हैं. जौहर ने ये भी कहा था कि वो न तो नारकोटिक्स (ड्रग्स) लेते हैं और न ही दूसरों को ड्रग्स लेने के लिए प्रेरित करते हैं. 

Pink Villa

एनसीबी ने अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स को ड्रग्स लेने के शक़ में नोटिस भेजा है. 

ट्विटर की प्रतिक्रिया-