An Actress Born In Hong Kong Became Bollywood Queen: इस फ़ैमिली फ़ोटो में एक क्यूट सी बच्ची आपको दिख रही होगी. जिन्होंने काफ़ी कम उम्र से ही हिंदी फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बचपन से ही ठान लिया था कि उन्हें एक सफल एक्ट्रेस बनना है. दूसरे देश से आई इस एक्ट्रेस ने बहुत ही सुपरहिट बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है. चलिए आज के इस ‘पहचान कौन’ सीरीज़ में आपको इस एक्टर के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! बॉलीवुड के इस रोमांटिक हीरो को एक्टिंग से थी नफ़रत, कैमरे को देख लगता था डर

आइए बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस जो बॉलीवुड की बनी क्वीन-

इस एक्ट्रेस ने फ़िल्म ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘लव 86’, ‘हत्या’, ‘ताकतवर’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है. बता दें कि ये कोई भारतीय एक्ट्रेस नहीं बल्कि इनका जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. उनके पिता गुजरती और उनकी माता ईरानियन हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई भी विदेश से ही की थी. 90 के दशक में अपनी ख़ूबसूरती और टैलेंट से जादू बिखेरने वाली इस एक्ट्रेस को आपने पहचाना क्या?

इस तस्वीर में आपको एक्टर अनुपम खेर के साथ एक मासूम सी बच्ची दिख रही होगी. ये और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) हैं. ये तस्वीर उनकी फ़िल्म ‘जवानी’ की है. जब वो महज़ 15 साल की थी. 1984 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में नीलम कोठारी के साथ एक्टर करण शाह ने डेब्यू किया था.

इस फ़िल्म में नीलम को कास्ट करने का कारण था. फ़िल्म में मेकर्स को युवा की प्रेम कहानी दिखानी थी और इतनी कम उम्र की नीलम इस फ़िल्म के लिए बिलकुल परफ़ेक्ट कास्ट थीं. साथ ही इस फ़िल्म में शर्मिला टैगोर, मौसमी चटर्जी, अनुपम खेर जैसे अन्य दिग्गज कलाकार थे. हालांकि ये फ़िल्म ज़्यादा चली नहीं, लेकिन इस फ़िल्म से नीलम को एक नई पहचान मिली.

Neelam Kothari Controversy

1998 में नीलम कोठारी पर को-एक्टर्स सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, सैफ़ अली खान और तब्बू ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान कांकाणी गांव (Kankani Village) में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप लगाया गया था. उन्हें 5 अप्रैल 2018 को जोधपुर अदालत ने बरी कर दिया था.

Neelam Kothari Jewellery Business

इसके अलावा नीलम ज्वेलरी डिज़ाइनर भी हैं.

ये भी पढ़ें: पिता को सीमेंट चोरी में जेल भेजा गया, छोटी सी उम्र में बर्तन धोये, कठिन परिश्रम से चमका ये सितारा