Neelesh Misra Wrote Irrfan Khan Song In Delhi Traffic: दिल्ली के ट्रैफ़िक से कुछ लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन गीतकार नीलेश मिश्रा ने एक ख़ूबसूरत गाना लिख डाला था. ये एक ऐसा गाना था जो उस वक़्त भी पसंद आया और मौजूदा टाइम में भी इस पर जमकर रील्स बने हैं. 2005 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘रोग’ में लीड एक्टर इरफ़ान खान थे. इसी फ़िल्म में नीलेश मिश्रा द्वारा लिखा गया गाना ‘मैंने दिल से कहा’ सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ. बता दें कि इस गाने पर अब तक 84K रील्स बन चुकी हैं. लेकिन इतने ख़ूबसूरत गाने को किसी म्यूज़िक रूम या पहाड़ी-वादी नहीं बल्कि दिल्ली के ट्रैफ़िक में लिखा गया था. चलिए बताते हैं आपको कैसे लिखा था नीलेश मिश्रा ने ये गाना-
ये भी पढ़ें: ये डायलॉग्स बताते हैं कि आखिर क्यों इरफ़ान खान जैसा एक्टर हिंदी सिनेमा के लिए ज़रूरी है
पॉपुलर’मैंने दिल से कहा’ गाने की बैक स्टोरी (Neelesh Misra Wrote Irrfan Khan Song In Delhi Traffic)
फ़िल्म ‘रोग’ में दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान ने कमाल की एक्टिंग की थी. हम जब भी इरफ़ान खान का नाम लेते हैं तो दिमाग में एक स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेज़ेंस और इमोशनल साइड दिखाई देता है. उनके गाने ‘मैंने दिल से कहा’ में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है. अगर आप इस गाने के लिरिक्स को ग़ौर से सुनेंगे, तो आपको एक मीनिंग नज़र आएगा.
Nilesh Misra Wrote ‘Maine dil se kaha’ in Delhi Traffic-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि गीतकार नीलेश ने इस गाने को दिल्ली ट्रैफ़िक की भीड़ में लिखा था. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने इस गाने की तारीफ़ की. जिसके Reply में नीलेश मिश्रा ने कहा-
ये भी पढ़ें: इरफ़ान खान की आख़िरी फ़िल्म The Song Of Scorpions रिलीज़ के लिए तैयार, जानिए इससे जुड़ी डिटेल्स
इस ट्वीट के बाद, लोगों के रिएक्शंस देखने लायक थे-
इस गाने का मुखड़ा वाकई नीलेश साहब ने बहुत प्यारा लिखा था!