सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक बार फिर अपने फ़ैंस को कन्फ़यूज़ कर दिया है. वैसे ही जैसे उन्होंने ‘नेहू द व्याह’ सॉन्ग के रिलीज़ के मौके पर किया था. तब फ़ैंस ये नहीं समझ पाए थे कि ये उनका नया गाना है या वाकई में नेहा, रोहनप्रीत से शादी कर रही हैं. ऐसी ही अब फ़ैंस उनकी प्रेग्नेंसी की ख़बर को लेकर कंफ़्यूज़ हो गए हैं.
दरअसल, शुक्रवार को नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो शेयर की, जिसके बाद उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लग रहे थे. वो इस फ़ोटो में बेबी बंप के साथ नज़र आ रही थीं, जिस पर उन्होंने लिखा था, ‘ख़याल रख्या कर’. इस पर रोहनप्रीत ने भी कमंट किया था कि, ‘अब तो कुछ ज़्यादा ही ख़याल रखना पड़ेगा नेहू.’
अब नेहा ने नए पोस्ट में खुलासा किया है कि उनका नया गाना ‘खयाल रख्या कर’ टाइटल के साथ रिलीज़ हो रहा है. उन्होंने सेम बेबी बंप के साथ पोस्टर जारी कर लिखा, ‘#KhyaalRakhyaKar 22nd December.’
हालांकि, अभी ये कंफ़र्म नहीं है कि नेहा प्रेग्नेंट हैं या नहीं, या फिर ये सिर्फ़ एक गाने का प्रोमो ही है. जो भी हो, पर फ़ैंस नेहा के नए गाने को लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं.
बता दें, ‘ख़याल रख्या कर’ सॉन्ग में नेहा के साथ उनके पति रोहनप्रीत भी नज़र आएंगे.