कॉमेडियन-अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) इस वक़्त एम्स (AIIMS) में अपना इलाज करवा रहे हैं. 10 अगस्त को उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था, जिसके बाद उनकी हालत खराब बताई जा रही थी. मगर अब उनकी हेल्थ में सुधार नज़र आ रहा है. राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी ने जानकारी दी है कि ‘राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है. हम दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.’

indiatvnews

बता दें, इस ख़बर के बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फ़ैन्स ने राहत की सांस ली है. राजू देश के पसंदीदा कॉमेडियन में से एक हैं. उन्हे काफ़ी प्यार और शोहरत हासिल हुई है. राजू 80 के दशक से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. मगर उन्हें सबसे ज़्यादा पॉपुलैरिटी 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ (The Great Indian Laughter Challenge) से मिली थी.

newsd

राजू श्रीवास्तव ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाज़ीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया’ जैसी कई फ़िल्मों में काम किया है. राजू श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीज़न तीन में भी भाग लिया था. इस समय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं. उनकी बहुत बड़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग है. वो सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले कॉमेडियन्स में भी एक हैं और उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है. साथ ही, उनके पास कई शानदार कारों का कलेक्शन भी है. (Net Worth Of Raju Srivastava)

Net Worth Of Raju Srivastava: आइये जानते हैं राजू श्रीवास्तव की नेटवर्थ से लेकर उनकी लग्ज़ीरयस लाइफ़स्टाइल तक के बारे में-

indianexpress

कानपुर में घर

राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले हैं. वो इसी शहर में पले-बढ़े हैं. यहां उनका एक घर है, जिसमें पूरा परिवार रहता है.

राजू श्रीवास्तव के पास है महंगी कारों का कलेक्शन 

goodcarbadcar

राजू श्रीवास्तव को कारों का शौक़ है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास एक इनोवा है. इसके अलावा दो महंगी कार भी हैं. इनमें 82.48 लाख रुपये की Audi Q7 और 46.86 लाख रुपये BMW 3 Series की कार शामिल है.

ये भी पढ़ें: करोड़ों रुपये है Nora Fatehi की Net Worth, एक आइटम सॉन्ग के लिए करती हैं लाखों रुपये चार्ज

Net Worth Of Raju Srivastava

रिपोर्ट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव देश के सबसे महंगे कॉमेडियन्स में से एक है. वो एक शो का लाखों रुपये चार्ज करते हैं. उनकी कमाई के ज़रियों में फ़िल्मों से लेकर स्टेज शो और विज्ञापन तक शामिल हैं. हर महीने वो लगभग 10 लाख रुपये तक कमाते हैं. कहते हैं कॉमेडियन की नेटवर्थ क़रीब 20 करोड़ रुपये है.