यार, नेटफ़्लिक्स का अकाउंट है क्या ? 

ब्रो, बस एक सीरीज़ देखनी है फिर तू पासवर्ड बदल लेना  

बस बहुत हुआ! अब आपको नेटफ़्लिक्स के लिए और रोना नहीं पड़ेगा न ही अकाउंट के लिए अपने दोस्तों के सामने भीख मांगनी पड़ेगी. क्योंकि नेटफ़्लिक्स की स्ट्रीमिंग सर्विस फ़्री होने जा रही है.  

variety

नेटफ़्लिक्स इंडिया में दो दिन के लिए Streamfest रखने वाला है. यह फ़ेस्ट दिसंबर के महीने में 5 और 6 तारीख़ को होगा. जिस दौरान भारत का प्रत्येक व्यक्ति बिना किसी पेमेंट या सब्सक्रिप्शन लिए 2 दिन तक मुफ़्त में नेटफ़्लिक्स स्ट्रीम कर सकता है. इस दौरान आप नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही वो तमाम मूवी, सीरीज़, डॉक्यूमेंटरी सब देख सकते हैं, वो भी बिलकुल मुफ़्त. 

gqindia

आपको बस इस Streamfest के लिए रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप दिसंबर 5 से 6 तक अपने टीवी से लेकर फ़ोन तक किसी में भी नेटफ़्लिक्स स्ट्रीम करिए.  

बस अब वेट मत कीजिए और अपनी वॉचलिस्ट रेडी रखिए.