16 दिसंबर 2012 वो काला दिन था, जिसने पूरी दुनिया के सामने दिल्ली को शर्मसार कर दिया था. वजह थी चलती बस में 5 लोगों द्वारा एक लड़की का बुरी तरह से रेप किया जाना. इसे पूरी दुनिया निर्भया कांड के नाम से जानती है. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा देश एक जुट होकर निर्भया को न्याय दिलाने के लिए सामने आया था. उन्हीं में से एक दिल्ली पुलिस की ऑफ़िसर भी थीं. इसी पर नेटफ़्लिक्स एक वेब सीरीज़ बना रहा है. इसका नाम है दिल्ली क्राइम, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है.
दिल्ली क्राइम में उस महिला ऑफ़िसर की कहानी है, जो अपने ड्यूटी से कहीं आगे जाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए जी-जान लगा देती है. ये दिल्ली की तत्कालीन डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी हैं. इस केस को हल करने के दौरान उन्हें कैसी-कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, उन्हीं को इस वेब सीरीज़ में दिखाया जाएगा.
ये वेब सीरीज़ निर्भया केस के दौरान हुए मीडिया ट्रायल, पॉलिटिकल प्रेशर और देश के मिज़ाज पर भी रौशनी डालती दिखाई देगी.
दिल्ली क्राइम में लीड रोल निभा रही हैं एक्ट्रेस शेफ़ाली शाह. उनके अलावा रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे. इसे इंडो-कनेडियन फ़िल्म मेकर रिची मेहता ने डायरेक्ट किया है. ये 22 मार्च को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
ये रहा ट्रेलर :