2018 हॉरर फ़िल्मों के लिए एक अच्छा साल साबित हुआ. A Quiet Place ने बॉक्स ऑफ़िस को जम कर लूटा और Hereditary ने सप्ताहों तक देखने वाले की नींद उड़ाई. लेकिन Netflix ने सबसे बेहतरीन चीज़ अंत के लिए बचा कर रखी थी.
Netflix की Bird Box अपने आप में ख़ास किस्म की हॉरर फ़िल्म है. ट्रेलर देख कर आपको कहानी का अंदाज़ा लग जाएगा और रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
Bird Box फ़िल्म 2014 में प्रकाशित हुई नॉवेल ‘Bird Box’ पर आधारित है, इसे Josh Malerman ने लिखा था.
कहानी है कि किसी ‘अदृश्य शक्ति’ के प्रभाव में आकर शहर के लोग सामूहिक रूप से आत्महत्या करने लगते हैं. लेकिन गर्भवती Malorie अपने दो छोटे बच्चों के साथ उस समूह से जुड़ जाती है, जो उस ‘शक्ति’ से बचने की कोशिश में लगे हुए हैं.
जो भी उस ‘अज्ञात शक्ति’ को अपनी आंखों से देखता है उसके भीतर आत्महत्या की इच्छा तेज़ हो जाती है और ख़ुद को मार लेता है. इसलिए बचे हुए लोगों का समूह ये तय करता है कि उन्हें अपनी आंख पर पट्टी बांध लेनी चाहिए ताकि वो उस ‘अज्ञात छाया’ को न देख सकें.
जिसने भी Netflix के इस शो को देखा वो अचंभित रह गया, ट्विटर के रिएक्शन को देख कर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है.
i hate bird box because it made me feel like i was actually in the movie and it was TERRIFYING
— k. (@BabyGirlK_) December 26, 2018
#BirdBox is honestly terrifying. Apocalyptic movies freak me out 😭
— Princess♡Gabbrielle (@GabLikesGlitter) December 26, 2018
Newsflash: Bird Box on Netflix is terrifying don’t watch it alone late at night
— Liv (@livdunaway) December 26, 2018
Bird Box on Netflix is honestly the most terrifying but incredible movie I’ve ever seen
— Tommy Blake (@tommyxblake) December 26, 2018
वीकेंड आ चुका है, बिस्तर में दुबक कर Bird Box देखना शुरु कर दीजिए.