Netflix Trending Shows 2022: ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का दौर है. जहां चलती है तो सिर्फ़ एक चीज़. गुड कंटेंट, गुड कंटेंट और गुड कंटेंट. ऐसे कई शोज़ हैं, जो आते ही दर्शकों के दिलों में छा गए. वहीं कुछ सीरीज़ के रिलीज़ होने के काफ़ी समय बाद व्यूअर्स की नज़र उन पर पड़ी और फ़िर उन्हें सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक पाया. सीधी बात ये है कि आज के समय में लोग अपना ख़ाली वक्त उन्हीं शोज़ पर ज़ाया करना पसंद करते हैं, जिसकी कहानी धांसू हो और वो उनसे कनेक्ट कर सकें. 

तो हमने आपके लिए Netflix पर ट्रेंडिंग उन 8 शोज़ की लिस्ट बनाने का फ़ैसला किया, जिनके बारे में साल 2022 में हर कोई बात कर रहा है. ताकि आपका अपने लिए बेस्ट ऑनलाइन सीरीज़ ढूंढने में ज़रा सा भी वक्त बर्बाद न हो पाए. 

netflix

Netflix Trending Shows 2022

1. एमिली इन पेरिस

अगर आपने अभी तक ये शो नहीं देखा है, तो आपको इसे ज़रूर देखना चाहिए. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इसका ब्रांड न्यू सीज़न रिलीज़ किया है. शो में एमिली कूपर नाम की मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पेरिस की एक मार्केटिंग कंपनी को एक अमेरिकी नज़रिया देती है. उसे फ्रेंच बिल्कुल भी नहीं बोलनी आती है. वो इन सब चीज़ों से कैसे निपटती है और उसकी लाइफ़ में क्या-क्या ड्रामा होता है, सीरीज़ उसी के बारे में है. 

2. आरण्यक

अगर आप 90s के बच्चे हैं, तो आप रवीना टंडन की फ़िल्में देखकर ज़रूर बड़े हुए होंगे. अब वो अपनी इम्प्रेसिव ड्रामा सीरीज़ आरण्यक के साथ एक बार फ़िर आपको एंटरटेन करने के लिए रेडी हैं. सीरीज़ का प्लॉट पहाड़ी एरिया के दो बेमेल पुलिस अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक रहस्यमयी हत्या के बाद संदिग्धों के जाल में फंस जाते हैं. हालांकि, इस केस को सुलझाने के रास्ते में राजनीतिक चालें, पर्सनल एजेंडे जैसी कई चीज़ें उनके सामने आती हैं. सीरीज़ को आप यहां ऑनलाइन देख़ सकते हैं. (Netflix Trending Shows 2022)

3. द विचर

इस सीरीज़ में द विचर को Geralt of Rivia के नाम से भी जाना जाता है. ये एक मोंस्टर शिकारी है, जो ऐसी दुनिया में जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहा है, जहां लोग जानवरों से भी ज़्यादा दुष्ट हैं. अगर आपको कूल VFX के साथ एक्शन सीक्वेंस पसंद हैं, तो इस एक्साइटिंग ड्रामा सीरीज़ को अपनी विशलिस्ट में डाल लो. ये भी जान लीजिये कि इसके पहले सीज़न की सफ़लता के बाद, दूसरा सीज़न भी रिलीज़ कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 2021 में Netflix की सबसे बड़ी सीरीज़ है ‘Squid Games’, जानिए इसके बारे में सब कुछ

4. सेक्स एजुकेशन

क्या आप सच में लिस्ट में इस नाम को देखकर हैरान हैं? इसका तीसरा सीज़न हाल ही में रिलीज़ किया गया है और इसने आते ही धमाल मचा दिया है. जहां देखो इस शो की ही बातें चल रही हैं. इसकी कहानी एक हाई स्कूल स्टूडेंट ओटिस के बारे में है, जो सामाजिक रूप से काफ़ी अजीब है. उसका लव मेकिंग डिपार्टमेंट में कोई एक्सपीरियंस नहीं है. इस बारे में उसको एक अच्छी गाइडेंस अपनी मां से मिलती है, जोकि एक सेक्स थेरेपिस्ट हैं. नतीज़तन वो अपना स्कूल में स्टेटस इम्प्रूव करने के लिए एक अंडरग्राउंड सेक्स थेरेपी क्लिनिक खोलता है ताकि वो इस बारे में अपने क्लासमेट्स की समस्याएं सुलझा सके. इस सीरीज़ को एक बार देखने बैठ गए, तो ख़त्म करके ही छोड़ोगे. (Netflix Trending Shows 2022)

5. Cobra Kai

ये एक काफ़ी पॉपुलर ड्रामा सीरीज़ है, जिसका Netflix पर चौथा सीज़न हाल-फ़िलहाल में रिलीज़ हुआ है. इसकी कहानी जॉनी लॉरेन्स के बारे में है, जो साल 1984 में All Valley Karate Tournament की घटनाओं के 34 साल बाद कुख्यात Cobra Kai dojo को फ़िर से खोलकर उसका मोचन चाहता है. इस वजह से उसकी दुश्मनी एक सफ़ल व्यक्ति डेनियल लारूसो से हो जाती है. कहानी काफ़ी दिलचस्प है और सीरीज़ को देखने में मज़ा आ जाएगा. 

6. Decoupled

सुरवीन चावला और आर माधवन स्टारर ये सीरीज़ एक लेखक और उसकी स्टार्टअप फ़ाउंडर पत्नी के बारे में है, जो अपनी समृद्ध दुनिया में बेरुखी और झुंझलाहट के साथ अपने तलाक को टालते रहते हैं. कई क्रिटिक्स ने सीरीज़ को ‘जुदाई की कॉमेडी’ का टैग दिया है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ऐसा टैग क्यों दिया गया है, तो आपको उसके लिए ये शो देख़ना होगा. (Netflix Trending Shows 2022)

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में कोरोना पर बनीं ये 5 वेब सीरीज़ अब तक नहीं देखी, तो फ़ौरन देख डालिए

7. हेलबाउंड

ये कोरियन वेब सीरीज़ काफ़ी धमाल मचा रही है. ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर ड्रामा है, जिसकी कहानी धार्मिक अंधविश्वास की वजह से समाज में पैदा होने वाली विसंगतियों को हाइलाइट करती है. शो को इस तरह से बनाया गया है कि इसका पूरा सीज़न देखे बिना चैन नहीं आएगा. इसके पहले सीज़न में मात्र 6 एपिसोड हैं, जो झट से ख़त्म हो जाएंगे. इसका पहला सीज़न अपने पीछे कई सवाल छोड़ कर गया है. 

8. लॉस्ट इन स्पेस

इस शो को साल 2018 में प्रीमियर किया गया था और अब लेटेस्ट तीसरा सीज़न आने के बाद इस सीरीज़ का एंड हो गया है. इसकी कहानी एक अंतरिक्ष उपनिवेशवादी फ़ैमिली रॉबिन्सन के बारे में है, जो अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण किसी अज्ञात ग्रह पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. अब उन्हें अपने आस-पास के खतरे के बावजूद, बचने और वहां से निकलने के लिए लड़ना होगा. यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो Sci-Fi फिल्में या शो देखना पसंद करते हैं, तो ये निश्चित रूप से आपके रडार पर होना चाहिए. 

चाहें लॉकडाउन लगे या कोरोना आए, इन सब से 2022 में आपके एंटरटेनमेंट पर बिल्कुल भी आंच नहीं आने वाली है.