New Actor and Directors : अगर ये कह लें कि एक एक्टर को सक्सेसफुल बनाने में एक डायरेक्टर का बहुत बड़ा योगदान होता है, तो ये बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा. ऐसी कई एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने एक साथ कई हिट फ़िल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं.
हालांकि, ऐसी कई एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ियां हैं, जो 2023 में अपकमिंग फ़िल्मों के लिए एक साथ आ रही हैं और दर्शकों की उनसे मूवीज़ सुपरहिट होने की उम्मीद है. आइए आपको उन फ़िल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें एक्टर-डायरेक्टर की नई जोड़ियां 2023 में आग लगाने के लिए तैयार हैं.
1- दुनकी
फ़िल्म ‘दुनकी’ इस साल दिसंबर में आने वाली है. इस मूवी के ज़रिए शाहरुख़ ख़ान और राजकुमार हिरानी पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं. ये मूवी अवैध आप्रवासन के बारे में है. राजकुमार हिरानी ने इस बारे में कहा था कि SRK अपनी मूवी और कैरेक्टर्स में काफ़ी एनर्जी इन्वेस्ट करते हैं और उनकी यही क्वालिटी हिरानी को बहुत पसंद है. लोगों को इस मूवी के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: जब शर्मिला टैगोर ने बताई आपबीती, कैसे उन्होंने घर का किराया देने के लिए फ़िल्में साइन की थीं
2- जवान
लोग अभी से कयास लगाने लगे हैं कि शाहरुख़ ख़ान की अपकमिंग फ़िल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफ़िस पर कितनी कमाई करेगी. इस मूवी से पहली बार साउथ इंडियन फ़िल्मों के फ़ेमस डायरेक्टर एटली और SRK की जोड़ी दिखेगी. मूवी में साउथ स्टार्स नयनतारा, योगी बाबू और विजय सेतुपति भी लीड रोल में होंगे.
3. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रणवीर सिंह की काफ़ी समय से मूवीज़ बैक टू बैक फ्लॉप हो रही हैं. उन्हें तलाश है तो एक सुपरहिट फ़िल्म की. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से उनकी फ्लॉप मूवीज़ की स्ट्रीक तोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस मूवी को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं. इन एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी पहली बार किसी फ़िल्म के लिए साथ आई है.
4. एनिमल
कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि फ़िल्म एनिमल की ओपनिंग कमाई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मूवी के लिए रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वंगा साथ आ रहे हैं. ये मूवी एक पिता-बेटे की कहानी होगी, जिसमें भरपूर एक्शन और गैंगस्टर स्टाइल देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: इन 7 साउथ इंडियन एक्टर्स के नाम बदलने के पीछे ये है वजह, जानिए क्या थे इनके असली नाम
5. बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ़ फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फ़िल्म के लिए एक साथ आने वाले हैं. इस मूवी को अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्ट कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि ये एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी बॉक्स ऑफ़िस पर इन दोनों एक्टर्स की हिट फ़िल्मों के आए सूखे को ख़त्म कर देगी.
6. टाइगर 3
टाइगर सीरीज़ के फॉलोअर्स थोड़े संदेह में हैं, क्योंकि टाइगर 3 का डायरेक्शन मनीष शर्मा कर रहे हैं. लेकिन इस व्यक्ति को अपनी क्राफ्ट पता है. इसमें सलमान ख़ान पहली बार मनीष शर्मा के साथ काम करने जा रहे हैं.
7. बवाल
नितेश तिवारी ने फ़िल्म ‘बवाल’ के लिए वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के साथ टीम अप किया है. ये एक एक्शन मूवी है, जिसमें लव स्टोरी दिखाई गयी है. उन्होंने इससे पहले दंगल और छिछोरे बनाई थी, जिसे फैन्स को देखना चाहिए.