3 अक्टूबर से सलमान ख़ान ‘बिग बॉस-14’ लेकर हाज़िर होने वाले हैं. कोविड-19 की वजह से इस बार ‘बिग बॉस के नियम बदले-बदले होंगे. BiggBossKhabri के अनुसार, सीजन के नये नियम जानकर फ़ैंस को थोड़ी निराशा हो सकती है. ये रहे नये सीज़न के बदलाव: 

mid-day

1. इस बार Contestants के लिये डबल बेड या फिर बेड शेयरिंग का ऑप्शन नहीं होगा. 

2. प्लेट और ग्लास की शेयरिंग भी नहीं होगी. 

indianexpress

3. शुरुआत के हफ़्तों में शारीरिक टास्क नहीं कराये जाएंगे, ताकि कोई भी प्रतिभागी एक-दूसरे को टच न करे. 

india

4. घर में मौजूद सभी लोगों का हर हफ़्ते कोविड टेस्ट कराया जाएगा. 

forbes

5. घर के अंदर मिनी सिनेमाघर, मॉल, रेस्टोरेंट कॉर्नर और स्पा की सुविधा मौजूद होगी. 

freepressjournal

अब सवाल ये है कि अगर इस बार Contestants के लिये फ़िजिकल फ़ाइट्स न करने का नियम रखा गया है, तो इससे पहले सारे सीज़न में फ़ाइट्स करने की इजाज़त थी क्या? सवाल ये भी है कि अगर घर के सदस्य दूर-दूर रहेंगे, तो खाने-पीने और सोने के लिये लड़ाई कैसे होगी? प्लॉटिंग नहीं होगी, तो सलमान ख़ान वीकेंड पर क्लास किसकी लगायेंगे. क्लास नहीं लगेगी, तो दर्शकों को एंटरटेनमेंट कैसे मिलेगा.