लंबे इंतज़ार के बाद 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खुलने जाने रहे हैं. हांलाकि, अब मूवी हॉल पहले जैसा नहीं होगा. कोरोनाकाल में सिनेमा प्रेमियों को सिनेमा हॉल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.  

theprint

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने थियेटर के लिये नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. नये नियमों के मुताबिक, हर शो के बाद थियेटर को सैनेटाइज़ किया जाएगा. मूवी देखते समय आप सिर्फ़ Packaged फ़ूड ही ले सकते हैं. हॉल के अंदर किसी तरह का फ़ूड सर्व नहीं किया जाएगा. इसके अलावा मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी. 

tribuneindia

इसके अलावा ज़रूरत पड़ने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए सिनेमा हॉल टिकट धारकों का विवरण भी रिकॉर्ड किया जाएगा. नये नियमों के अनुसार, हॉल 50 प्रतिशत Occupancy के तहत ही खोले जाएंगे.  

कोरोनाकाल में फ़िल्म देखने के लिये इतना तो मैनेज करना ही पड़ेगा. वैसे सबसे पहले कौन सी फ़िल्म देखने की तैयारी कर रहे हैं?