मिथुन दा की बेटी दिशानी ने अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अब तक अमिताभ की नातिन नव्या नवेली, श्रीदेवी की बेटी जान्हवी ने सोशल मीडिया पर बहुत सु्र्खियां बटोरी थीं, पर अब डिस्को डांसर, मिथुन दा की बेटी दिशानी सोशल मीडिया पर मशहूर हो रही हैं.

🌿🌼

A post shared by Dishani Chakraborty (@dishanichakraborty) on

दिशानी, मिथुन दा की अपनी बेटी नहीं है और उन्होंने उसे गोद लिया था. बॉलीवुड के सुपरस्टार ने दिशानी को अपने बेटों महाअक्षय (मिमोह), उशमे और नमाशी, के साथ ही पाला-पोसा.

दिशानी लाइमलाइट से दूर ही रही हैं. अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलने का मन बना चुकी दिशानी, New York Film Academy से एक्टिंग कोर्स कर रही हैं.

बॉलीवुड के डिस्को डांसर जल्द ही एक बांग्लादेशी फ़िल्म, ‘हसन राजा’ में नज़र आएंगे. वहीं दूसरी तरफ़ उनकी बेटी दिशानी बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं.

Picture courtesy: @Ushmey

A post shared by Dishani Chakraborty (@dishanichakraborty) on

दिशानी की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है कि वे बाकि बॉलीवुड स्टार किड्स को कड़ी टक्कर देंगी.

पापा की परी हूं मैं

Koi shaq 👨🏻👶🏻

A post shared by Dishani Chakraborty (@dishanichakraborty) on

Throwback

A post shared by Dishani Chakraborty (@dishanichakraborty) on

Source: News18