New Villains of Bollywood: हिंदी सिनेमा में 60 के दशक से ही सिल्वर स्क्रीन पर हीरो के साथ-साथ विलेन का किरदार भी बेहद अहम रहा है. हम अक्सर बॉलीवुड फ़िल्मों में जितना दमदार हीरो देखते हैं हमें उतना ही दमदार विलेन भी दिखाई देता है. अगर एक पक्ष कमज़ोर हुआ तो फ़िल्म को भगवान ही बचा सकता है. प्राण, रंजीत, अजीत, प्रेम चोपड़ा, अमजद ख़ान, कुलभूषण खरबंदा, अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर, आशुतोष राणा वो नाम हैं जिन्हें बॉलीवुड में खलनायकी के लिए जाना जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में खलनायकों की एक नई पीढ़ी उभरकर सामने आई है.

आज हम आपको बॉलीवुड की नई पीढ़ी के विलेन्स से मिलवाने जा रहे हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से फ़ैंस दिल जीत रहे हैं.

1- सैफ़ अली ख़ान

पिछले कुछ सालों से सैफ़ अली ख़ान (Saif Ali Khan) हीरो से ज़्यादा विलेन के किरदार से फ़ैंस का दिल जीत रहे हैं. ‘ओमकारा’ का ‘लंगड़ा त्यागी’ हो या फिर ‘तान्हाजी’ का ‘उदयभान’, सैफ़ अपने हर नेगेटिव किरदार में जंचे हैं. उन्होंने ‘आदिपुरुष’ में ‘लंकेश’ की दमदार भूमिका निभाकर फ़ैंस के होश उड़ा दिए थे. सैफ़ अली ख़ान जल्द ही जूनियर एनटीआर की मूवी ‘देवरा’ में विलेन बनकर जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे.

Indiatoday

2- विजय सेतुपति

साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं. वो इन दिनों साउथ से ज़्यादा बॉलीवुड फ़िल्मों व वेब सीरीज़ में व्यस्त हैं. शाहरुख़ ख़ान की अपकमिंग फ़िल्म ‘जवान’ में विजय विलेन के किरदार में नज़र आएंगे. उन्हें फ़िल्मों में हीरो से ज़्यादा विलेन के रोल में पसंद किया जाता है. पिछले साल रिलीज हुई कमल हासन की ‘विक्रम’ में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था. अब ‘जवान’ फ़िल्म में विजय सेतुपति की टक्कर किंग ख़ान से होने जा रही है.

Indianexpress

ये भी पढ़िए: पेश हैं वो 7 बॉलीवुड फ़िल्में, जिनकी शूटिंग इन ‘बॉलीवुड स्टार्स’ के घरों में हुई थी

3- गुलशन देवैया

गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) बॉलीवुड के मोस्ट अंडररेटेड एक्टर्स में से एक हैं. वो अब तक कई फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं, लेकिन उन्हें जो पहचान मिलनी चाहिए थी वो मिली नहीं. गुलशन इन दिनों राजकुमार राव की वेब सीरीज़ ‘गन्स एंड गुलाब्स’ में अपने नेगेटिव किरदार की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. इस वेब सीरीज़ उन्होंने ‘आत्माराम’ नाम के ख़तरनाक गैंगस्टर का किरदार निभाया है, जो तेज धार हथियार से लोगों के शरीर पर चार बार हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार देता है.

indianexpress

4- मनीष वाधवा

मनीष वाधवा (Manish Wadhwa) को ‘Gadar 2’ की ज़बरदस्त कामयाबी ने स्टार बना दिया है. इस फ़िल्म में उन्होंने तारा सिंह को गहरे ज़ख्म देने वाले पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल हामिद इक़बाल का किरदार निभाया था. वो अपनी एक्टिंग से फ़ैंस का दिल जीत जीतने में कामयाब रहे. भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी उनकी अदाकारी की ख़ूब तारीफ़ हो रही है. इससे पहले वो शाहरुख़ ख़ान की ‘पठान’ में भी विलेन का किरदार निभा चुके हैं.

navbharattimes

5- विजय वर्मा

विजय वर्मा (Vijay Verma) आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है. हाल ही में उनकी ‘दहाड़’ वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई थी, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और गुलशन देवैया लीड रोल में नज़र आए थे. ‘दहाड़’ में विजय वर्मा ने एक ऐसे साइको किलर का रोल निभाया था, जो महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाता है और फिर उन्हें लूटकर जान से मार देता है. इस वेब सीरीज़ में विजय की एक्टिंग की ख़ूब तारीफ़ हुई थी. इसके अलावा भी वो कई फ़िल्मों व सीरीज़ में नेगेटिव रोल निभा चुके हैं.

variety

6- फ़्रेडी दारूवाला

चॉकलेटी हीरो से दिखने वाले फ़्रेडी दारूवाला (Freddy Daruwala) को आपने अधिकतर फ़िल्मों में नेगेटिव किरदार में ही देखा होगा. फ्रेडी दारूवाला को अक्षय कुमार की एक्शन क्राइम फ़िल्म हॉलिडे (2014) में एक तेज़तर्रार विलेन की भूमिका के लिए जाना जाता है. फ़्रेडी ‘फ़ोर्स 2’ और ‘कमांडो’ में नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं. वो आख़िरी बार सलमान ख़ान की एक्शन थ्रिलर ‘रेस 3’ में एक विलेन के रूप में नज़र आये थे.

Bollywoodlife

7- ताहिर राज भसीन

ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) भी बॉलीवुड में अपने नेगेटिव किरदारों के लिए काफ़ी मशहूर हैं. ताहिर को रानी मुखर्जी की फ़िल्म ‘मर्दानी’ में विलेन के रोल की वजह से इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. इसके बाद वो ‘फ़ोर्स 2’ और ‘लूप लपेटा’ समेत कई अन्य बॉलीवुड फ़िल्मों में भी विलेन के दमदार किरदार निभा चुके हैं.

timesofindia

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! घरवालों के ख़िलाफ़ जाकर की मॉडलिंग, टीवी पर मशहूर बनने के बाद बनीं पॉलिटिशियन