बचपन में पढ़े न्यूटन के फॉर्मूले, तो आपको याद ही होंगे. बेशक इन फॉर्मूलों की वजह से स्कूल में कभी मार, तो कभी मुर्गा बनना आम बात थी. राजकुमार राव एक ऐसे ‘न्यूटन’ को ले कर आ रहे हैं, जो अपने फॉर्मूलों से एक बार फिर आपको कुछ समझाने की कोशिश करेगा.

सीरियस एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले राजकुमार राव अपनी अगली फ़िल्म ‘न्यूटन’ में एक आम आदमी के किरदार में दिखेंगे. ये किरदार इतना सीरियस है, कि Funny भी लगेगा. अपने ट्रेलर में ‘न्यूटन’ चुनाव और वोट देने की प्रक्रिया का फ़ॉर्मूला समझाने की कोशिश कर रहा है.

फ़िल्म में राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, रघुबीर यादव और संजय मिश्रा जैसे दिग्गज दिखाई देंगे. फ़िल्म 22 सितम्बर को रिलीज़ होगी, तब तक इसके ट्रेलर से आने वाली कहानी में खो जाइये.