अपनी एक्टिंग के ज़रिये बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाले राजकुमाव राव इन दिनों फ़िल्म ‘न्यूटन’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. इस फ़िल्म की कहानी को देखते हुए हिंदुस्तान पहले ही इसे अपनी तरफ़ से ऑस्कर के लिए भेज चुका है. गुरुवार को Brisbane में हुए The Asia Pacific Screen Awards समारोह में भी इस फ़िल्म ने दो ख़िताबों पर अपना कब्ज़ा किया. फ़िल्म में शानदार एक्टिंग के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर जबकि, फ़िल्म के स्क्रीनप्ले के लिए मयंक तिवारी और अमित मसूरकर को बेस्ट स्क्रीनप्ले के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
Won the best actor award at the most prestigious #APSA2017 (Asia Pacific Screen Awards). Thank you Maa. Thank u team #Newton. Don’t stop chasing your dreams because they really do come true. pic.twitter.com/4GPRqRHyd1
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) November 23, 2017
समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए राजकुमार राव ने कहा कि ‘आज मैं अपनी मां के प्यार और आशीर्वाद की वजह से ही यहां आप सब के सामने खड़ा हूं.’ फ़िल्म के बारे में राजकुमार ने कहा कि ‘ख़ूबसूरत कहानियां ही फ़िल्म को ख़ूबसूरत बनाती हैं.’
“Let’s keep doing this beautiful work, let’s keep making these wonderful stories. Here’s to cinema!” – @RajkummarRao thanked his late mother for blessing @NewtonTheFilm in his acceptance speech #APSA2017 pic.twitter.com/knbG4jLDqK
— Asia Pacific Screen Awards (@APScreenAwards) November 23, 2017
इस मौके पर फ़िल्मकार हंसल मेहता ने भी राजकुमार और उनकी टीम को ट्विटर पर बधाई दी.