ऐसी कहानियां जो आज भले ही मीमर्स के फ़ेवरेट हों पर एक समय था जब इन कहानियों से लोग ख़ुद को जुड़ा महसूस करते थे.
‘कुमकुम’ की कहानी हो
‘कहानी घर घर की हो’
या फिर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’
या ‘कसौटी ज़िन्दगी की’
हर उम्र के लोगों ने इन कहानियों को पसंद किया.
आप सीरियल के फ़ैन रहे हों या न हों पर इस अवॉर्ड शो का वीडियो और गाने की धुन आपके यादों के बक्से में कहीं क़ैद ज़रूर होगी.
इस गाने को अभिजीत और अल्का याग्निक ने अपनी आवाज़ से सजाया था. गाने के वीडियो में सभी सीरियल के किरदार और सीरियल के कुछ सीन थे.
जो हमारी नज़रों में बसा है वो तो वही पुराना गाना है. आज कितने भी शोज़ और म्यूज़िक वीडियोज़ आ जाएं, इस गाने का कोई मैच नहीं है.
इन सीरियल्स की आज कितनी भी आलोचना हो लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ये काफ़ी सिंपल थे.