ये रहा वो No Smoking Ad-
बता दें, इस लड़की का नाम है ‘सिमरन नाटेकर’ (Simran Natekar). जब वो इस Smoking Ad में नज़र आई थीं, तो एक छोटी सी बच्ची थीं, मगर अब वो 24 साल की हो चुकी हैं और पूरी तरह बदल चुकी हैं. सिमरन को अब पहचान पाना भी मुश्किल है. क्यूट तो वो पहले से ही लगती थीं, मगर अब बेहद ख़ूबसूरत भी हो चुकी हैं.
अब ऐसी दिखती हैं No Smoking Ad में नज़र आने वाली Simran Natekar-
आपको बता दें, सिमरन एक्टिंग फ़ील्ड में ही अपना करियर बना रही हैं. वो इस स्मोकिंग एड के अलावा भी बहुत सारे विज्ञापन कर चुकी हैं. सिमरन को वीडियोकॉन, डोमिनोज़, कोलगेट, क्लिनिक प्लस और कई अन्य बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में देखा गया है.
सिमरन फ़िल्में भी करती हैं. परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत ‘दावत-ए-इश्क़’ में भी वो नज़र आई थीं. 2017 में उन्होंने ‘बेस्ट ऑफ़ लक लालू’ फ़िल्म में भी काम किया था.
साथ ही, सिमरन को ‘Girls Hostel’ के सीज़न 1 और दो 2 में भी देखा गया. वो FilterCopy और Dice Media के वीडियोज़ में भी काम करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: ‘कभी अलविदा न कहना’ में शाहरुख़ के बेटे का क़िरदार निभा चुकी ये लड़की, आज है डिजिटल सुपरस्टार
आज सिमरन काटेकर को देखकर लोग यक़ीन नहीं कर पाते कि वो इस लड़की को इतनी कम उम्र से देखते आए हैं. उनकी पॉपुलरटी का आलम ये है कि आज इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 84 हज़ार फ़ॉलोवर्स हैं.