Traffic Rules in India: भारत में पिछले कुछ सालों से ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करके बच निकलना बेहद मुश्किल हो चुका है. नई प्रणाली का उपयोग आमतौर पर यातायात नियमों से बचने वाले लोगों को पकड़ने के लिए किया जाता है. आज किसी भी तरह के ट्रैफ़िक नियम के उल्लंघन पर पुलिस द्वारा कैमरे में क़ैद कर लिया जाता है और चालान चंद मिनटों में ही फ़ोन या घर पर पहुंच जाता है. हाल ही में नोएडा से एक अजीबो-ग़रीब मामला सामने आया.

ये भी पढ़िए: बच्ची को गोद में लिए Zomato Delivery Boy का वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- ये पिता है असली हीरो

Postoast

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर ट्रैफ़िक पुलिस ने नोएडा की रहने वाली एक महिला का हेलमेट (Helmet) नहीं पहनने पर 1,000 रुपये का चालान काट दिया. अब आप सोच रहे होंगे इसमें कौन सी नई बात है. लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि महिला का चालान कार में हेलमेट नहीं पहनने पर काटा गया है. है न ग़ज़ब बात!

Postoast

मामला 27 जून का बताया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका शैलजा चौधरी अपनी ‘कार’ से कहीं जा रही थीं. लेकिन महिला पर बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना लगाया गया, जबकि शैलजा के पास किसी भी तरह का दोपहिया वाहन नहीं है. चालान में बताया गया कि उन्हें बाइक चलाते हुए ग्रेटर नोएडा के होशियारपुर के पास देखा गया था.

Postoast

शैलजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘7 जुलाई की शाम को, जब मैं घर के कामों में व्यस्त थी, मुझे मोबाइल पर नोएडा ट्रैफ़िक पुलिस का एक मैसेज मिला. पहले तो मुझे मेरे घर आए किसी रिश्तेदार ने मेरी कार चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन किया होगा. लेकिन, जब मैंने मैसेज ग़ौर से देखा तो चालान के साथ एक बाइक की तस्वीर थी, लेकिन चालान में 27 जून की सुबह 8.29 बजे बिना हेलमेट बाइक चलाने पर मेरी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर देख मैं चौंक गई’.

‘चालान में मुझे ड्यू डेट से पहले नोएडा सेक्टर 14 A में यातायात नियंत्रण कक्ष कार्यालय का दौरा करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा मेरे ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. जबकि मेरे घर और सेक्टर 14 A के बीच की दूरी लगभग 35 किमी है’.