Non-Hindi Movies of Aishwarya Rai: Miss World रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन की गिनती बॉलीवुड चुनिंदा पॉपुलर अभीनेत्रियों में की जाती है. ऐश्वर्या राय तीन दशकों से फ़िल्मों में सक्रिय हैं और उन्होंने कई हिट फ़िल्में देने का काम किया है. ऐश्वर्या राय बच्चन अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी ख़ूबसूरती और अपनी नीली आंखों के लिए लोकप्रिय हैं. 

बहुतों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि उन्होंने हिन्दी फ़िल्मों के अलावा कई अन्य भाषाओं (Aishwarya Rai South Indians Movies) की फ़िल्मों में भी काम किया है. इस लेख में हम Non-Hindi Movies of Aishwarya Rai Bachchan के बारे में बताने जा रहे हैं. 

आइये, क्रमवार जानते हैं Non-Hindi Movies of Aishwarya Rai Bachchan 

1. इरुवर (Iruvar) 

Non-Hindi Movies of Aishwarya Rai Bachchan
Image Source: Indianexpress

Aishwarya Rai Tamil Movies: ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना फ़िल्म डेब्यू 1997 की तमिल भाषा की फ़िल्म ‘इरुवर (Iruvar)’ से किया था. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फ़िल्म थी, जिसके को-राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मणि रत्नम थे. ये फ़िल्म तीन दिग्गज़ राजनेताओं एम. करुणानिधि, एम. जी. रामचंद्रन और जे. जयललिता की ज़िंदगी से प्रभावित थी. इसमें ऐश्वर्या पुष्पावल्ली और कल्पना का किरदार निभाया था. 

2.  जीन्स (Jeans)

Aishwarya Rai Bachchan Tamil films
Image Source: thehindu

Aishwarya Rai Tamil Movies: साल 1998 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक और तमिल फ़िल्म की, जिसका नाम था  ‘जीन्स (Jeans)’. ये एक रोमांटिक फ़िल्म थी, जिसमें ऐश्वर्या राय साउथ एक्टर प्रशांत के साथ नज़र आई थीं. इस फ़िल्म में उन्होंने मधुमिता का रोल निभाया था. 

3. रवोयी चंदामामा (Ravoyi Chandamama)

Non-Hindi Movies of Aishwarya Rai: तमिल के अलावा, ऐश्वर्या राय बच्चन तेलुगु फ़िल्मों (Aishwarya Rai Telugu Movies) में भी नज़र आईं. उन्होंने साल 1999 में ‘रवोयी चंदामामा’ नाम की तेलुगु फ़िल्म में काम किया. ये एक रोमांटिक फ़िल्म थी, लेकिन इस फ़िल्म में वो एक गाने (Love to Live) में नज़र आई थीं. 

4. कन्दुकोंदैन कन्दुकोंदैन (Kandukondain Kandukondain) 

Aishwarya Rai in South Indian Films
Image Source: filmcompanion

Non-Hindi Movies of Aishwarya Rai: वर्ष 2000 में ऐश्वर्या राय बच्चन एक और तमिल फ़िल्म ‘कन्दुकोंदैन कन्दुकोंदैन’ में नज़र आईं. ये एक रोमांटिक फ़िल्म थी, जिसमें उन्होंने मीनाक्षी का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय के साथ ‘तब्बू’, एक्टर ममूटी और अजीत कुमार ने भी काम किया था. 

5. चोखेर बाली (Chokher Bali) 

Aishwarya Rai in Bengali Films
Image Source: cinestaan

Non-Hindi Movies of Aishwarya Rai: हिन्दी, तमिल और तुलेगु के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन बंगाली फ़िल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं. उन्होंने साल 2003 में ‘चोखेर बाली’ नाम की एक बंगाली फ़िल्म में काम किया था. ये फ़िल्म रवींद्रनाथ टैगोर के उपन्यास ‘चोखेर बाली’ पर आधारित थी, जिसे बंगाली फ़िल्म निर्देशक Rituparno Ghosh ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म में उन्होंने ‘बिनोदिनी’ का किरदार निभाया था. 

6. द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस (The Mistress of Spices)

The Mistress of Spices
Image Source: imdb

साल 2005 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म ‘द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस’ में काम किया था. इस फ़िल्म को अमेरिकन डायरेक्टर Paul Mayeda Berges ने निर्देशित किया था. इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय ने टीलो (Tilo) का रोल निभाया था.

7. प्रोवोक्ड (Provoked)

Provoked Movie of Aishwarya Rai
Image Source: mubi

वर्ष 2006 में ऐश्वर्या राय बच्चन ‘प्रोवोक्ड’ नाम की एक British Biographical Drama Film में नज़र आई थीं. इस फ़िल्म को इंडियन फ़िल्म डायरेक्टर ‘जग मुंद्रा’ ने निर्देशिक किया था. ये फ़िल्म किरणजीत अहलूवालिया की लाइफ़ पर आधारित थी, जिन्होंने यूनाइटेड किंगडम में अपने पति को अनजाने में मार दिया था, जो कई वर्षों ने उन्हें शारीरिक और मानसिक तरीक़े से प्रताड़ित कर रहा था. इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय किरणजीत की भूमिका में नज़र आई थीं. 

8. द लास्ट लीजन (The Last Legion)

Aishwarya Rai English Films
Image Source: mubi

Aishwarya Rai Hollywood Movies: ‘द लास्ट लीजन’ 2007 की एक Historical Action Adventure है, जो Doug Lefler  द्वारा निर्देशित और Dino De Laurentiis द्वारा निर्मित है. इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने Mira का किरदार निभाया था. 

9. द पिंक पैंथर 2 (The Pink Panther 2)

एश्वर्या राय बच्चन 2009 की एक  American Comedy Mystery Film ‘The Pink Panther 2’ में भी नज़र आई थी. इस फ़िल्म में एश्वर्या राय ने Sonia Solandres का किरदार निभाया था. 

10. रावणन (Raavanan)

Aishwarya rai in tamil films
Image Source: cinemaexpress

साल 2010 में एश्वर्या राय बच्चन ने एक तमिल एक्शन एडवेंचर फ़िल्म में काम किया था. इस फ़िल्म में वो साउथ एक्टर विक्रम के साथ नज़र आई थीं. 

11. एंथिरन (Enthiran)

Aishwarya rai tamil films
Image Source: amazon

साल 2010 में एश्वर्या राय बच्चन तमिला भाषा की साइंस फ़िक्शन एक्शन फ़िल्म एंथिरन (Enthiran) में एक्टर रजनीकांत के साथ नज़र आईं थीं. इसमें उन्होंने सना की भूमिका निभाई थी. 

12. पोन्नियिन सेलवन: आई (Ponniyin Selvan: I) 

Aishwarya rai non hindi movies
Image Source: businesstoday

इसी वर्ष 30 सितंबर 2022 में एश्वर्या राय बच्चन की एक तमिल फ़िल्म रिलीज़ हुई है ‘पोन्नियिन सेलवन: आई’. ये एक Epic Historical Action-Drama Film है, जिसमें वो साउथ एक्टर विक्रम के साथ नज़र आई हैं.