इंटरनेट एक बेहद ख़ूबसूरत प्लैटफ़ॉर्म है क्योंकि यहां कोई भी अपना हुनर दिखा सकता है. यहां की जज जनता होती है. यहां किसी का टैलंट छिपता नहीं और साथ ही किसी की गलती भी. यहां लोग एक दिन में फ़र्श से अर्श पर पहुंच जाते हैं और इसके उलट भी हो जाता है. ओडिशा की कुछ लड़कियों ने ऐसे ही Flash Mob डांस कर लाखों इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया. Flash Mob अगर आप नहीं जानते तो ये समझ लीजिए कि आप किसी सार्वजनिक जगह पर खड़े हैं और अचानक अपके अगल-बगल वाले लोग डांस करने लगें. वो नज़ारा अपने आप में खास हो जाता है.

मुकाबला-मुकाबला से लेकर ओ-ओ जाने जाना तक, 90s के कई गानों पर इन लड़कियों ने डांस किया और अब इंटरनेट मौज कर रहा है. इसे अब तक 1.5 करोड़ लोग देख चुके हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=gLf2NRLWQx0