कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें एक महिला सब-इंस्पेक्टर एक बुज़ुर्ग महिला को अपने हाथ से खाना खिला रही थी. ओडिशा पुलिस की इस सब-इंस्पेक्टर की ये ज़िंदादिली सुपरस्टार चिरंजीवी को बहुत पसंद आई. उन्होंने वीडियो कॉल कर पर्सनली इन्हें धन्यवाद कहते हुए इनकी सराहना की है.
ओडिशा के मल्कानगिरी मॉडल पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात इन महिला पुलिस ऑफ़िसर का नाम है सुभाश्री नायक. इन्होंने अपने हाथों सड़क पर बैठी एक मानसिक रूप से बीमार बुज़ुर्ग महिला को खाना खिलाया था.
मैं इन पुलिस वालों की ज़ुबान नहीं समझ पाया… पर इतना समझ गया कि वर्दी पहनते हुए इन्होंने जो शपथ ली थी, वो इन्हें ज़ुबानी याद है. Respects. 🙏 pic.twitter.com/YQpbZ6HgIA
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) April 10, 2020
मदर्स डे के मौक़े पर साउथ इंडियन फ़िल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने इनकी तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा-‘इन मुश्किल हालातों में भी मां कि तरह जनता की सेवा करने वाली इन महिलाओं को भी मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं.’
Even in the most challenging situations, there is no #Lockdown to the motherly instincts. Saluting ALL the Mothers in the world #HappyMothersDay pic.twitter.com/LpqDS8bbDO
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) May 10, 2020
इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर कर उनसे बात करने की भी इच्छा जाहिर की थी. आज उनकी ये इच्छा पूरी भी हो गई. उन्होंने सुभाश्री से वीडियो कॉल पर बात की. इसका एक वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.
इसे शेयर करते हुए चिरंजीवी ने लिखा-’ओड़िशा की महिला पुलिस अधिकारी सुभाश्री जी से बात कर के बहुत ख़ुश हूं, ये अपने राज्य के नागरिकों को ख़्याल अपनों की तरह ही रखती हैं. इनके दयालु स्वभाव को मेरा सलाम.’
So delighted to chat with #Shubhasri ji ,the Odisha Cop who cares for citizens like her own.Salute her compassion. @CMO_Odisha @Naveen_Odisha @DGPOdisha pic.twitter.com/15ZURVUITc
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) May 12, 2020
चिरंजीवी ने सुभाश्री जी की तारीफ़ करते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसी ही कार्य करते रहने की बात कही. इतने बड़े सुपर स्टार से बात करने और अपने कार्य के लिए सराहे जाने से सुभाश्री भी बहुत ख़ुश हैं.