SAB TV का ‘ऑफ़िस-ऑफ़िस’ (Office Office) टीवी शो तो आपको याद ही होगा. ये बेहद पॉपुलर टीवी शोज़ में से एक रहा है. साल 2001 में आए इस शो में पंकज कपूर ने ‘मुसद्दीलाल’ का क़िरदार निभाया था. एक ऐसा आम आदमी जो सरकारी दफ़्तरों में भ्रष्टाचार से जूझता नज़र आता है. अपने अनूठे व्यंग के सहारे इस शो में सरकारी ऑफ़िसों में फैले भ्रष्टाचार पर तगड़ी चोट करने की कोशिश की गई थी.

static

ये भी पढ़ें: Then & Now: इन तस्वीरों में देखें कितना बदल चुके हैं Roadies season 1 के कंटेस्टेंट्स

जितनी बढ़िया ऑफ़िस ऑफ़िस शो की कहानियां होती थीं, उतने ही शानदार एक्टर्स इसमें अलग-अलग क़िरदार निभाते थे. आज 20 साल का अरसा इस शो को आए गुज़र चुका है. ऐसे में आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि तब से लेकर अब तक इन एक्टर्स के लुक्स में कितना बदलाव आ चुका है.

ऑफ़िस-ऑफ़िस शो के एक्टर्स की पहले और अब की तस्वीरें-

1. पंकज कपूर – मुसद्दीलाल

पंकज कपूर ने मुसद्दीलाल का क़िरदार निभाया था. वो आम आदमी जिसे सरकारी दफ़्तरों में भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है. वो अपने काम कराने के लिए एक टेबल से दूसरी टेबल पर दौड़ता ही रहता है.

2. असावरी जोशी – ऊशा जी

असावरी जोशी ने ऊषा जा का क़िरदार निभाया था. वो पूरे सरकारी ऑफ़िस में एकलौती महिला कर्मचारी थीं. उनकी ख़ासियत थी कि वो अपने घर का हर काम ऑफ़िस में ही निपटाती थीं. साथ ही, कोई जब उनसे काम कराने आता था, तो वो उससे भी अपने काम पर लगा लेती थीं. 

3. संजय मिश्रा – शुक्ला

संजय मिश्रा ने शुक्ला का रोल निभाया था. वो शख़्स जो आराम से ऑफ़िस टाइम में पान चबाता रहता है और बिना देखे इधर-उधर थूक देता था. 

4. देवेन भोजानी – पटेल

हर बात के पीछे दो बात होती हैं, ये देवेन भोजानी ने पटेल के क़िरदार के ज़रिए लोगोंं को बताया. उनके डॉयलाग सुनकर रोता इंसान भी हंसने को मजबूर हो जाता था. 

5. हेमंत पांडे – पांडेजी

पार्ले जी से ज़्यादा किसी को अपने जी की चिंता थी, तो वो हेमंत पांडे का क़िरदार पांडे जी था. अगर इन्हें कोई खाली पांडे बुला देता था, तो समझ लीजिए भूचाल आना तय. 

6. मनोज पाहवा – भाटिया

ऑफ़िस-ऑफ़िस शो में मनोज पाहवा ने भाटिया का क़िरदार निभाया था. ऐसा कर्मचारी जिसे सिवाए खाने के और कुछ नहीं सूझता. समोसे-कचौड़ी तो उसके एकदम फ़ेवरेट ही थे. 

इनमें से आपका सबसे फ़ेवरेट क़िरदार कौन-सा था?