एक अच्छे ऑफ़िस की दरकार किसे नहीं होती है? कहते है जब इंसान के चारों ओर का माहौल ख़ुशनुमा और सुंदर होता है, तो उसका अपने काम में मन लगा रहता है, लेकिन इसका सौभाग्य सबको नहीं मिलता. कहीं ऑफ़िस में बॉस के ऑर्डर से मूड खराब हो जाता, तो कहीं ऑफ़िस का डिज़ाइन ही मूड खराब कर देता है.
ऑफ़िस के डिज़ाइन के मामले में इस दुनिया में सबसे ख़ुशकिस्मत कोई है, तो वो हैं- Cargolux के बोइंग-747 के पायलट JPC Van Heijst. इनके प्लेन का कॉकपिट ही इनका ऑफ़िस है और इसका नज़ारा इतना भव्य है कि Van एक प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफ़र बन चुके हैं. जिसके पास ऐसा ऑफ़िस हो, उसे शानदार फ़ोटोग्राफ़ी करते हुए देखना कोई बड़ी बात नहीं है.
Van अपने ऑफ़िस का अनुभव शेयर करते हुए बताते हैं कि, ‘मैं ख़ुशकिस्मत हूं कि अपनी नौकरी के दौरान पूरी दुनिया को देखते हुए, इस ग्रह के अलग-अलग हिस्सों को अपने कैमरे में कैद कर इनकी ख़ूबसूरती को अमर कर पाता हूं.’
इसमें कोई शक नहीं है कि जैसा Van अपने ऑफ़िस में महसूस करते हैं, वैसा और कोई नहीं कर सकता. अगर विश्वास न हो, तो ज़रा इन तस्वीरों को देखिए.
1. कृपया सीट बेल्ट बांध लीजिए, अब आप जन्नत की सैर करेंगे.
2. दुनिया के दूसरे किनारे पर आपका स्वागत है.
3. शायद यहां बिजली की सप्लाई सीधे आसमान से होती है.
4. भाई! ऑफ़िस के लिए जमीन, आसमान में ढूंढने निकले हो.
5. ऑफ़िस है या बटन की फ़ैक्ट्री!
6. हां, सही कहा, ये Star Wars की शूटिंग करने निकले है.
7. लगता है बेन 10 की ऑमनीट्रिक्स यहीं चार्ज होती है.
8. अब जाकर यकीन हुआ कि धरती Flat है.
9. अरे भायो! पायलट बीच आसमान में छोड़कर कहां चला गया?
10. लगता है, हॉलीवुड की फ़िल्म ‘ग्रैविटी’ की शूटिंग इन्होंने ही की थी.
Source : Boredpanda