सोशल मीडिया पर इन दिनों बुढ़ापे का बुखार चढ़ा हुआ है. ये फ़ीवर FaceApp नाम की लेटेस्ट App ने लोगों को लगाया है. इसके ज़रिये क्या जवान क्या बच्चे सभी अभी से ही अपने बुढ़ापे के दर्शन कर रहे हैं. रूस की इस App को गूगल प्ले पर 50 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. बी-टाउन के बहुत से सेलेब्रिटी भी इस App की मदद से ली गई अपनी बुढ़ापे वाले फ़ोटोज़ शेयर कर रहे हैं.
चलिए साथ मिलकर देखते हैं कि आने वाले दिनों में हमारे चहेते सुपर-स्टार्स कैसे दिखाई देंगें.
1. वरुण धवन
2. अर्जुन कपूर
3. हमारी टीम इंडिया
4. रणवीर सिंह
@RanveerOfficial #faceappchallenge #FaceApp #OldAgeChallenge Ranveer the new Anil.kapoor pic.twitter.com/mloVgbgr5K
— Amit Malik (@Itsamit09) July 17, 2019
5. टाइगर श्रॉफ़
When @iTIGERSHROFF old then he is looking like this…✔️❤️😂🤣#faceappchallenge pic.twitter.com/n5y6eVNeXy
— Arun Singh (@MrArun_Singh) July 16, 2019
6. ऐश्वर्या राय

7. आयुष्मान खुराना

8. दीपिका पादुकोण

9. कार्तिक आर्यन

10. कटरीना कैफ़

11. रणबीर कपूर

12. प्रियंका चोपड़ा

13. आलिया भट्ट

14. विक्की कौशल

15. शाहरुख ख़ान

आपने ट्राई किया क्या?