आपको ध्यान है? टीवी पर कॉमेडी शो F.I.R. आता था. जिस में लेडी इंस्पेक्टर, चंद्रमुखी चौटाला अपने साथियों के साथ मिलकर केस सॉल्व करती थी. ये शो बहुत अच्छा चला और 2015 में बंद हो गया.
हाल ही में कविता कौशिक यानी चंद्रमुखी चौटाला ने इंस्टाग्राम पर F.I.R. की पूरी टीम के साथ एक वीडियो डाला है.
ये वीडियो देख हमें उन सभी पुराने शोज़ की याद आ गई और हमारी मांग है कि इन सभी शो के दूसरे पार्ट आएं.
1. F.I.R

2. शरारत

3. हीरो

4. फिर भी दिल है हिंदुस्तानी

5. शशश…फिर कोई है
ADVERTISEMENT

6. ऑफ़िस-ऑफ़िस

7. अंताक्षरी

8. खुल जा सिम सिम

9. शाका लाका बूम बूम
ADVERTISEMENT

10. खिचड़ी

11. बा, बहु और बेबी

12. तू तू मैं मैं

13. हिप हिप हुर्रे
ADVERTISEMENT

14. सुरभि

15. फ़ुल टेंशन

आप कौन से शो का दूसरा पार्ट चाहते हो?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़