Old Hindi Song Lyrics: संगीत एक ऐसा माध्यम है जो किसी को रुला भी सकता है तो हंसा भी सकता है, भटका सकता है तो समझा भी सकता है. संगीत दिल से निकलता है और दिलों को जोड़ता है. कहते हैं, आज वो गाने ही नहीं बनते जो याद रके जाएं. गाने तो पुराने ज़माने में बनते थे, जिन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी लोग गुनगुनाते हैं. सुन कर ऐसा लगता है कि वो किसी एक पीढ़ी के लिए नहीं, बल्कि आने वाली हज़ारों पीढ़ियों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इनकी लाइंस अगर दिल को छूती हैं तो दिमाग़ में भी घुसती हैं.
ये भी पढ़ें: ये 21 शायरियां नहीं तोप हैं, दोस्त की तारीफ़ में एक बार पढ़ दिया तो यार का प्यार दोगुना जाएगा
आज के गाने सुनते ही पैरेंट्स भड़क जाते हैं और अपने ज़माने के गानों की बात करने लगते हैं, जिन्हें वो आज भी गुनगुनाते हैं. इन्हीं कुछ गानों में से ऐसे गानों की लाइंस (Old Hindi Song Lyrics) आपके सामने पेश हैं जो पहले के लोगों के लिए तो सिर्फ़ गाने हैं, लेकिन आज की युवा पीढ़ी के लिए सलाह और साथी से कम नहीं हैं.
ये रहीं वो लाइंस:
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
11.
12.
13.
14.
15.
16.
ये भी पढ़ें: ज़िंदगी के बक्से से 10 चुनिंदा शायरी आपके लिए लाए हैं, लुत्फ़ उठा लीजिए
17.
18.
19.
20.
फ़्री का ज्ञान ले लेना चाहिए.