आयुष्मान खुराना, एक ऐसा नाम जिसने कड़ी मेहनत, धैर्य, तमाम मुसीबतों का सामना करते हुए आसमान की ऊंचाइयां हासिल की. ‘विक्की डोनर’ जैसी फ़िल्म से अपनी करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान लगभग 15 सालों से टीवी, रेडियो और अब बड़े पर्दे का फ़ेमस फ़ेस बने हुए हैं.
आयुष्मान की इंडस्ट्री में शुरुआत काफ़ी छोटी रही पर आज वो इतने आगे निकल चुके हैं जहां MTV के कई लोग भी नहीं हैं. 2004 में आयुष्मान ने MTV Roadies के दूसरे सीज़न का ख़िताब जीता था. जीत के इतने सालों बाद उनके Roadies के दिनों की एक क्लिप वायरल हो रही है.

वीडियो में आयुष्मान जज रघु राम के सामने बैठे हैं.
वीडियो में रघु आयुष्मान को Bully भी करते दिख रहे हैं. रघु तैश में आकर कहता है,
‘आपका Put on Charm, आपकी Smile, आपका बात करने का तरीका, Its Not You.’
इसके जवाब में आयुष्मान कहते हैं कि वो एक्टर हैं इसलिए. जिस पर रघु और तैश में आकर कहते हैं,
‘मुझे तुम्हारी एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है. ये एक रिएलिटी शो है.’
ADVERTISEMENT
आयुष्मान की इतनी पुरानी क्लिप देखकर फ़ैन्स के भी अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले-






आपके लिए टॉप स्टोरीज़