Film ‘OMG 2’ OTT Release: फ़िल्म ‘OMG 2’ की रिलीज़ पर तलवार लटकी हुई है. 11 जुलाई को अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म ‘OMG 2‘ का टीज़र रिलीज़ हुआ था. जिसके बाद इस फ़िल्म पर जमकर विवाद उठने लगा. फ़िल्म में आपत्तिजनक सीन्स की बातें सामने आई जिससे जानने के बाद ऑडियंस नाख़ुश दिखाई दी. फिल्म पर लगातार चल रहे विवाद के कारण सेंसर बोर्ड इस फ़िल्म को रिव्यु कमेटी में भेजा है. इस कारण फ़िल्म की रिलीज को लेकर खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा ओटीटी को लेकर भी मेकर्स ने एक गलती कर दी है जिस कारण ओटीटी पर आएगी या नहीं, इसको लेकर हम आगे आर्टिकल में बात करने वाले हैं. (OMG 2 Release Controversy)

ये भी पढ़ें: ‘OMG 2’ की रिलीज पर खतरा, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक, जानिए किन विवादों के कारण ऐसा हुआ है

आइए बताते हैं फ़िल्म ‘OMG 2’ ओटीटी पर क्यों नहीं हो सकती रिलीज़ (Film ‘OMG 2’ Is Not Releasing On OTT)-

फ़िल्म ‘OMG 2’ को रिलीज़ होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. लेकिन फ़िल्म के मेकर्स और एक्टर्स इस बात से चिंतित हैं, क्योंकि फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होगी और अभी तक फ़िल्म रिव्यु में ही अटकी हुई है. कथित तौर पर इस फ़िल्म में कुछ ऐसे विवादित सीन दिखाए गए हैं, जो लोगों की भावनाओं को आहत कर सकते हैं. देखिए वो कथित विवादित सीन (Controversial Scene Of Film OMG 2)

लोगों ने इस सीन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि शिव शंकर का ट्रेन के गंदे पानी से जलाभिषेक कैसे हो सकता है. जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने इसपर कठोर निर्णय लिया और इसे रिव्यु के लिए भेज दिया. जब तक फ़िल्म रिव्यु होकर वापस नहीं आ जाती, तक मेकर्स फ़िल्म का ट्रेलर भी नहीं रिलीज़ कर सकते हैं. सेंसर बोर्ड नहीं चाहती कि फ़िल्म का हाल फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ और ‘ओपनहाइमर की तरह हो.

ये भी पढ़ें- फ़िल्म Oppenheimer और गीता को लेकर बढ़ा विवाद, यूजर्स पूछ रहे- “सेंसर बोर्ड कैंची चलाना भूल गई?”

Film ‘OMG 2’ OTT Release

फ़िल्म ‘OMG 2’ को पहले मेकर्स ओटीटी पर रिलीज़ करना चाहते थे. इस फ़िल्म को ‘Viacom 18’ ने को-प्रोड्यूस किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दौरान इस फ़िल्म को JioCinema पर रिलीज़ करने का सोचा गया था. लेकिन फ़िल्म के पोस्टर रिलीज़ के बाद इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का फ़ैसला किया गया.

वहीं, मेकर्स ने इसकी रिलीज़ के लिए 90 करोड़ रुपयों में डील फ़िक्स कर दी थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में ये डील भी रद्द कर दी गई. हालांकि, रद्द करने के कारण अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आए हैं. इसलिए ये फ़िल्म ओटीटी पर भी समय पर रिलीज नहीं होती दिख रही है.

ये भी पढ़ें: “मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता…”, जानिए आखिर क्यों ‘OMG 2’ को परेश रावल ने किया Reject 

फ़िल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार भी चाहते थे कि ये फ़िल्म थिएटर में रिलीज़ हो. इसीलिए मेकर्स ने भी उनकी बात मान ली. अब जब सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म पर रोक लगा दी, तो मेकर्स को इसपर अफसोस हो रहा है.