‘किसान आंदोलन’ से जुड़े एक ट्वीट को कंगना रनौत की ख़ूब किरकिरी हो रही है. इस बीच पंजाब के एक वक़ील ने कंगना को लीगल नोटिस भेजकर ट्वीट के लिए माफ़ी की मांग भी की है.
बता दें कि कंगना रनौत ने जिस बुज़ुर्ग महिला की तस्वीर शेयर कर उन्हें शाहीन बाग़ वाली ‘दादी’ बताया था वो पंजाब की रहने वालीं महिंद्र कौर हैं. हालांकि, तस्वीर फ़ेक पाए जाने पर कंगना ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
इस दौरान पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी कंगना को नसीहत देते हुए कहा था कि, बन्दे को इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए कि उन्हें किसानों का दुःख दर्द भी न दिखे’. दिलजीत के इस जवाब से कंगना बुरी तरह बिफ़र गई हैं. कंगना ने ट्वीट करते हुए दिलजीत दोसांझ को करण जौहर का पालतू बता दिया.
Respected MAHINDER KAUR JI 🙏🏾
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 2, 2020
Ah Sunn La Ni With Proof @KanganaTeam
Banda Ena V Ni Anna Hona Chaida..
Kush v Boli Turi jandi aa .. pic.twitter.com/Ie1jNGJ0J1
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग़ में अपनी नागरिकता के लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखी. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं. क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत ख़त्म करो’.
Ooo Karan johar ke paltu, jo dadi Saheen Baag mein apni citizenship keliye protest kar rahi thi wohi Bilkis Bano dadi ji Farmers ke MSP ke liye bhi protest karti hue dikhi. Mahinder Kaur ji ko toh main janti bhi nahin. Kya drama chalaya hai tum logon ne? Stop this right now. https://t.co/RkXRVKfXV1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
कंगना ने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा, सुनो गिद्दों मेरी खामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूं किस-किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनका इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूंगी और तुम लोगों का मुंह कला करूंगी. बब्बरशेरनी’…
सुनो गिद्दों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूँ किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूँगी और तुम लोगों का मुँह कला करूँगी- बब्बरशेरनी pic.twitter.com/mYx5mmLkEE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
दादी ने दिया कंगना को क़रार जवाब
80 वर्षीय महिंद्र कौर का कहना है कि वो खेती का काम करती है. कंगना को क्या पता खेती क्या होती है. कंगना कमली (पागल) है. उसने जो भी बोला है उस पर लानत है. कंगना को क्या पता कि खेती क्या होती है और किसान की कमाई क्या होती है. खेती से पैसा कमाना बहुत कठिन है. धूप और छांव सह कर हाथों की मेहनत से कमाई के साथ पैसा बनता है. कंगना जो मेरे उपर तोहमत लगा रही है वो ग़लत है.
बता दें कि कंगना रनौत के इस ट्वीट को लेकर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ही नहीं सिंगर जस्सी और हिमांशी खुराना भी कंगना को ख़ूब खरी खोटी सुना चुके हैं.
मुम्बई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाये घूमती थी। किसान की माँ ज़मीन दांव पर लगी है और बात करती है समझाने की। किसान के हक़ नहीं बोल सकती तो उसके ख़िलाफ़ तो मत बोलो @KanganaTeam ।
— Jassi (@JJassiOfficial) December 1, 2020
चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है। #FarmersAbovePolitics #Farmers https://t.co/QJRTBK28cH
जस्सी जी इतना ग़ुस्सा क्यूँ हो रहे हैं, #FarmersBill2020 is a revolutionary bill, this will take farmers to new heights of empowerment, मैं तो फ़ार्मर्ज़ के हक़ की बात कर रही हूँ, आप किसके हक़ की बात कर रहे हैं पता नहीं 🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 1, 2020
I have never witnessed collective determination, unity & peaceful spirit like this in my lifetime. I urge all of India and the entire world community to continue spreading the word of the peaceful farmers’ protest. #farmersagitation #FarmersProtest2020 #FarmersProtest pic.twitter.com/OtSjArEe8l
— Harbhajan Mann (@harbhajanmann) December 2, 2020