‘बीत गया वो सफ़र जिसमें तेरा साथ था
ये सच नहीं है. मैं यक़ीन ही नहीं कर सकता. कैसे कर लूं इस बात का एतबार कि इरफ़ान ख़ान हमारे बीच अब नहीं रहे. महज़ 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. ये कैसी ख़बर है? मानो लगता है कि अभी कोई कह देगा कि ये सिर्फ़ एक कोरी अफ़वाह थी. लेकिन कोई कुछ नहीं कह पा रहा. सबकी हलक सूख चुकी है. सब सदमें में हैं जैसे कोई अपना अब कभी लौटकर वापस नहीं आएगा.
अपना? इरफ़ान ख़ान एक एक्टर ही तो था, फिर क्यों सबकी आंखे नम हैं? क्यों किसी का काम में दिल नहीं लग रहा? क्यों हवा में ये अजीब से बेचैनी छाई है?
सच पूछें तो इन सवालों का जवाब नहीं है. इरफ़ान खान के साथ रिश्ता कभी सवालों और जवाबों का रहा ही नहीं. उनसे तो लोगों का अलग ही राब्ता था. दुनिया इरफ़ान साहब को ‘मक़बूल’ कर चुकी थी, शायद यही इस अदाकार के सफ़र का ‘हासिल’ है.
हर किरदार को ज़िंदा करने वाला आज ख़ुद… ये साल का दोष है, बीमारी का या नसीब का, जिसने अदाकारी के सबसे चमकदार सितारे को बुझा दिया. सांसो का चिराग तो बुझ गया लेकिन इरफ़ान ने चंद सालों के अनगिनत पलों से जो रिश्तों का धागा बुना था, वो इस क़दर मज़बूत हो चुका है कि उनके जाने पर हर शख़्स मायूसी में फंस सा गया है. बहुत कुछ कहना है पर नहीं कह पा रहे. फिर भी अपने चहेते को आख़िरी सलाम देने वालों का हुज़ूम उमड़ पड़ा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना दिल निकाल कर रख दिया है.
No words to express- no quotes to give – just a feeling of emptiness – you fought valiantly! You were something else. You will l live on in our hearts – forever! – will miss you – #IrrfanKhan
— rahul dholakia (@rahuldholakia) April 29, 2020
There are some whom you have never met, never talked to but their burden, their disease, and their death hits you the hard. #Irrfankhan has that impact and was that person.
— Rabia Butt (@Iamrabiabutt) April 29, 2020
Rest In Peace dearest Soul, you had suffered enough.Time for you to rest up.Time to meet back your mother
Legends never die.. #IrrfanKhan Sir this loss seems so personal.. You taught us so many lessons… Thanks for being you.. Apko koi replace ni kar sakta😭 @stephan_bhore pic.twitter.com/iMRo4d07iS
— stephan bhore (@stephan_bhore) April 29, 2020
I am still shocked to hear that Actor Irrfan Khan is No more…😔
— Rohit Shinde (@Rohitteddy) April 29, 2020
we lost one of the Finest Actor in film Industry… He had so much in him but life is unpredictable.
He will be in our memories forever.#RIPIrfan pic.twitter.com/qZBAdnQcew
It feels like a personal loss. May your soul rest in peace! #IrfanKhan #RIPIRFAN pic.twitter.com/UcVEsBscsz
— SickTard (@1solitaryreaper) April 29, 2020
Pls, someone say its not true, its too soon, too early I cannot believe a word, he is the star gem we needed. These times needed. #ripirfan pic.twitter.com/YhVQnGcpWB
— SK (@snek87) April 29, 2020
We have lost our pride, a class actor.. This news hit me hard #RIPIrfan pic.twitter.com/u0oZqDAMTF
— 𝐀𝐡𝐦𝐚𝐝 𝐙𝐢𝐚 احمد ضیاء (@AhmadZiaKhan6) April 29, 2020
‘सांसे छोड़कर यादें दे गया वो