भारत में इन दिनों बस दो ही चीज़ें हिट हैं. पहली ‘टमाटर’ और दूसरी ‘ओपनहाइमर’. अब आप सोच रहे होंगे कि ये Oppenheimer आख़िर है क्या बला! दरअसल, ये एक हॉलीवुड फ़िल्म है, जिसने इन दिनों पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है. इससे भला हम भारतीय कैसे बच सकते थे. ये फ़िल्म 21 जुलाई को दुनियाभर में एक साथ रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन भारत में इसे लेकर अभी से ही ताबड़तोड़ क्रेज़ देखा जा रहा है.
ये भी पढ़िए: जानिए साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स को ‘स्टार’, ‘सुपरस्टार’ और ‘मेगास्टार’ क्यों कहा जाता है?
भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म का ऐसा भौकाल लोग पहली बार देख रहे हैं. फ़िल्म की अब तक 4 लाख से ज़्यादा टिकट एडवांस में बिक चुकी हैं. ओपनिंग डे पर ही 1 लाख के ऊपर टिकट ख़रीदी जा चुकी थीं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के सभी महानगरों के PVR व अन्य सिनेमाहॉल पहले ही हाउसफुल चल रहे हैं.
भारत में Oppenheimer को लेकर इतना क्रेज़ है कि एक हफ़्ते पहले से ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. टिकिटों की क़ीमत सुनकर कई लोगों को 440 बोल्ट का झटका लग रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां के कई मल्टीप्लेक्स में तो फ़िल्म की टिकिट 1500 से 2500 रुपये के बीच भी बिक रही हैं. दिल्ली में भी हाल मुंबई जैसा ही है. यहां 500 से 1000 रुपये के बीच की टिकटें तो नज़र ही नहीं आ रही हैं. सस्ती टिकिट मिलना मानो भगवान से मिलना जैसे हो गया है.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, मुंबई के Phoenix Palladium मॉल के मल्टीप्लेक्स में ‘Oppenheimer’ की सबसे महंगी टिकट बिक रही हैं. इसके दोपहर 3:10 बजे वाले शो में रेक्लाइनर के एक टिकट की क़ीमत 2450 रुपये है. टैक्स मिलकर ये 2700 रुपये के क़रीब जा रही हैं. ऐसा ही हाल रात 7:05 और 11:00 बजे की टिकटों का भी है. इसके अलावा प्राइम और क्लासिक कैटगरी के टिकट की क़ीमत 1360 और 1160 रुपये है. मतलब ये कि इस थिएटर में कोई भी टिकट 1000 रुपये से नीचे नहीं है.
आख़िर क्यों बिक रही हैं महंगी टिकिट?
इसके पीछे का असली कारण हैं फ़िल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफ़र नोलन (Christopher Nolan). ये वो शख़्स हैं जिनके नाम ही फ़िल्में सुपरहिट हो जाती हैं. क्रिस्टोफ़र नोलन अपनी यूनीक स्टोरीज़ के लिए जाने जाते हैं. उनकी फ़िल्मों की कहानी इतनी गहरी होती है कि देखने वाले उसी में उलझकर रह जाते हैं. नोलन ‘Oppenheimer’ से पहले ‘The Dark Knight’, ‘Memento’, ‘Inception’, ‘Interstellar’, ‘Batman Begins’, ‘Tenet’ और ‘Insomnia’ जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
क्या है फ़िल्म की कहानी?
क्रिस्टोफ़र नोलन की ये फ़िल्म भी उनकी अन्य फ़िल्मों की तरह ही बेहद ख़ास है. ये बायोग्राफ़िकल थ्रिलर फ़िल्म मशहूर वैज्ञानिक J. Robert Oppenheimer की ज़िंदगी पर आधारित है, जिन्होंने Manhattan Project के तहत दुनिया का पहला Nuclear Weapons तैयार किया था. इस फ़िल्म में वैज्ञानिक ओपनहाइमर का किरदार हॉलीवुड एक्टर Cillian Murphy निभाने जा रहे हैं. फ़िल्म का बजट 100 मिलियन डॉलर (820 करोड़ रुपये) के क़रीब है.
बताइये आप में से किस-किस को फ़िल्म की टिकट मिल चुकी है और कौन-कौन ये फ़िल्म देखने जा रहा है?
ये भी पढ़िए: शाहरुख़ की फ़िल्म ‘Jawan’ के डायरेक्टर Atlee की केवल फ़िल्में ही नहीं, लव स्टोरी भी है बेहद ख़ास