लाइफ़ में फ़ोकस हो, तो ज़िंदगी चौकस बन जाएगी. मगर फ़ोकस बाज़ार में दो रुपये किलो मिलने वाली कोई चीज़ तो है नहीं कि गए और थैली में भर लाए. इसके लिए करनी पड़ेगी मेहनत. न..न.. लोहा-लंगड़ उठाने वाली नहीं, बल्कि बुद्धि चलाने वाली. दरअसल, हम एक ऐसा Optical Illusion Puzzle लेकर आए हैं, जिसको अग़र आपने सॉल्व कर लिया तो महीनेभर का फ़ोकस झोली में भर ले जाओगे.

giphy

अब इन दिनों एक तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है, जो सच में आपके दिमाग़ को चकरा देगी. दरअसल, देखने में लगेगा कि आपकी आंखों के सामने बस एक सूखा हुआ पड़े है, जबकि ऐसा नहीं है. क्योंकि, Optical Illusion वाली इस तस्वीर में एक-दो नहीं बल्कि 5 छिपे हुए जानवर हैं. 

तो अब आपको बस इतना करना है कि आराम से बैठिए और जुट जाइए इन सभी जानवरों को ढूंढने में.

indiatimes

का हुआ, खोपड़िया घूम गई, फिर नहीं मिले सारे जानवर! एक बार और ध्यान से ट्राई कर लो. चलो आपकी ख़ातिर हम थोड़ा मामला आसान कर देते हैं. आपको बता देते हैं कि कौन-कौन से जानवर आपको ढूंढने हैं. तस्वीर में एक मुर्गी, एक मुर्गा और उसके तीन बच्चे यानी 3 चूजे छिपे हुए हैं. अब आप ध्यान से तस्वीर में खोजने की कोशिश कीजिए कि वो कहां पर हैं.

अब तो शायद मिल ही गए होंगे. जिन्हें अब भी नहीं मिले, वो डोन्ट टेक फालतू का टेंशन. हम आपको जवाब दिए देते हैं, वो भी तस्वीर के साथ.

ये रहा जवाब-

indiatimes

ये भी पढ़ें: Optical Illusion: आपकी आंखों के सामने छिपी है बिल्ली, लेकिन ढूंढने में हो जाएगी हालत ख़राब

आप कितने जानवर ढूंढने में सफ़ल रहे? कमंट्स में बताएं.