बस इसी लिए हम खोज-खोज कर आपके लिए मस्त ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरें लाते रहते हैं. आज भी एक ठोर ले आए हैं. हालांकि, इस बार आपको न सिर्फ़ तेज़ बुद्धि ही नहीं, बल्क़ि उल्टी खोपड़ी भी लगानी पड़ेगी.
दरअसल, एक तस्वीर है, जिसमें आपको एक डॉल्फ़िन, छोटी मछली को खाती नज़र आ आएगी. आप ध्यान से देखेंगे तो दूर एक जहाज भी दिखेगा.
हालांकि, तस्वीर में कोई भी दूसरा जानवर नज़र नहीं आ रहा. मगर यही खेल है. क्योंकि, तस्वीर में मछलियों के अलावा भी एक जानवर है.
कुछ लोगों को लगता है कि छोटी मछली ही दूसरा जानवर है, मगर ऐसा नहीं है. तो चलिए कोशिश कीजिए, पता लगाने की.
क्या हुआ, मिला! अगर नहीं, तो थोड़ा और टिराई कर लो. इधर-उधर, ऊपर-नीचे हर जगह नज़र फिराओं, मिलेगा कैसे नहीं.
वैसे आपको शुरुआत में ही एक टिप्स दी थी कि इस ऑप्टिकल इल्यूज़न पज़ल को सॉल्व करने के लिए उल्टी खोपड़ी इस्तेमाल करनी पड़ेगी. जिन्हें अब भी समझ न आया हो, वो ज़रा इस तस्वीर को उल्टा कर देख लें. अब इसके लिए आप ख़ुद उल्टा हो सकते हैं या फ़ोन को कर लें, जो आसान लगे.
देखा, तस्वीर में दूसरा जानवर चिड़िया हैं. जिन्हें तस्वीर उल्टा करने में परेशानी है, वो यहां क्लिक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Optical Illusion: बड़ा मुश्किल है तस्वीर में छिपा भालू खोजना, आंखें भी थक कर हाथ जोड़ लेंगी
कौन-कौन सही जवाब ढूंढ पाया, कमंट बॉक्स में बताएं.