Optical Illusion बड़ी ख़ुराफ़ाती चीज़ है. पहली नज़र में समझ आ जाए तो ठीक, वरना दिमाग़ की छीछालेदर होते देर नहीं लगती. हालांकि, इसका फ़ायदा भी है. क्योंकि, नज़रों के सामने ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीर के चलते ही बुद्धि तेज़ी से दौड़ने लगती है. रोज़ाना प्रैक्टिस से आपका फ़ोकस भी चौकस हो जाता है.
बस इसी लिए हम खोज-खोज कर आपके लिए मस्त ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरें लाते रहते हैं. आज भी एक ठोर ले आए हैं. इसमें आपको कुछ ज़्यादा नहीं, बस एक भालू खोजना है. क्यों, आसान है न? भइया ऐसा सोचना भी मत. क्योंकि, आसान होता तो हम काहे आपको तकलीफ़ देते.
इस वीरान से जंगल और घर के बीच भालू कहां पर है, ये ढूंढते-ढूंढते आपकी आंखें हिचकोले खा जाएंगी.
क्या हुआ, खोज लिया भालू! अगर नहीं, तो थोड़ा और टिराई कर लो. इधर-उधर, ऊपर-नीचे हर जगह नज़र फिराओं, मिलेगा कैसे नहीं.
चलो जिनको अभी भी नहीं मिला, उनके मदद हम ख़ुद कर देते हैं. सही जवाब चाहिए तो यहां क्लिक कर लो.
ये भी पढ़ें: Optical Illusion: चाहे कितना तुर्रम खां बन लो, मगर इस तस्वीर में छिपे 10 जानवर खोज न पाओगे
जिन्होंने भालू खोज निकाला हो, वो कमंट में बताइगा कि कितना टाइम लगा था.