ये Optical Illusion भी कमाल की चीज़ है. क्योंकि, ये आपके फ़ोकस का कड़ा इम्तिहान लेते हैं. और कहते हैं न, लाइफ़ में फ़ोकस हो, तो ज़िंदगी चौकस बन जाएगी. तो बस हम आज आपकी बाज़ सी नज़रों का टेस्ट लेने को एक बढ़िया  Optical Illusion का जुगाड़ किए हैं. 

tenor

अब खेला है Puzzled Fox का. मतलब, Optical Illusion वाली इस तस्वीर के अंदर 16 जानवर और इंसानी चेहरे छिपे हुए हैं. अगर आप तस्वीर पर नज़र डालते हैं, तो आपको एक सुंदर जंगल का दृश्य दिखाई देगा, जहां एक चालाक लोमड़ी पेड़ पर चढ़ती नज़र आएगी. मगर लोमड़ी के अलावा बाकी जानवर और इंसानी चेहरे जंगल की आड़ में पेड़ के पीछे या ऊपर छिपे हैं, जो आसानी से नज़र नहीं आ रहे. तो अब आपको बस इतना करना है कि आराम से बैठिए और जुट जाइए इन सभी जानवरों को ढूंढने में.

indiatimes

का हुआ, आंखों के साथ बुद्धि भी घूम गई क्या! अगर अभी भी नहीं मिले तो एक बार और ध्यान से ट्राई कर लो.

चलो आपकी ख़ातिर हम थोड़ा मामला आसान कर देते हैं. आपको बता देते हैं कि कौन-कौन से जानवर आपको ढूंढने हैं. दरअसल, इस तस्वीर में सभी को आसानी से एक लोमड़ी नज़र आ रही है. मगर उसके चारों तरफ़ कई जानवर हैं. इसमें  घोड़ा, भेड़ का बच्चा और कबूतर समेत कई पक्षी हैं. पेड़ के नीचे आपको एक भेड़ दिखाई देगा, तो वहीं जगली झाड़ियों में एक सूअर छिपा हुआ है.

तीन इंसानी चेहरे भी बाईं ओर पेड़ के तने के पास छिपे हैं, जबकि अन्य दो दायीं ओर. जंगल की ज़मीन पर कुछ और चेहरे भी हैं. 

लेकिन अगर आप अभी भी सभी छिपे हुए जानवरों और इंसानों को नहीं ढूंढ पा रहे है. तो डोन्ट टेक फालतू का टेंशन. हम आपको जवाब दिए देते हैं, वो भी तस्वीर के साथ.

ये रहा जवाब-  

indiatimes

ये भी पढ़ें: तस्वीर में छिपे हैं 6 जानवर, मगर कहां? यही तो खोजना है आपकी बाज़ सी तेज़ नज़रों को

आप कितने जानवर ढूंढने में सफ़ल रहे? कमंट्स में बताएं.