ऑप्टिकल इल्यूज़न वो बला है, जो झूठ को सच और सच को झूठ में बदल देती है. आपकी आंखें कुछ देखती है, और दिमाग़ कुछ और ही समझता है. खोपड़ी कंफ़्यूज़न में फुल टू चकरा जाती है. ऐसी ही भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरें आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.
Optical Illusions वाली ये तस्वीरें आपकी खोपड़ी घुमा देंगी-
1. हाथ तीन और बोतल चार! क्या मांजरा है बॉस?
2. तगड़ा झटका देगा Coca-Cola का ये वीडियो.
3. पुल में कहां ग़ायब हुए जा रहे ये लोग?
Yes, the traffic just disappears. pic.twitter.com/XPcGrzadu5
— Daniel Holland🎗🏴 ॐ (@DannyDutch) June 29, 2019
4. कुछ लोगों के लिए मैजिक बस उंगलियों का खेल है.
here’s something trippy for your night lol pic.twitter.com/lkcX25mgri
— ✧ TORI ✧ (@ToriPareno) November 21, 2019
5. कोई शख़्स भाग रहा है या फिर कुत्ता सामने से आ रहा है?
6. क्या सच में ये लड़कियां बेंच पर बैठी हैं?
7. भले ही ये चक्र घूमते लगें, मगर सच में घूम नहीं रहे.
8. इस तस्वीर में 12 डॉट हैं, मगर आप उन्हें एक साथ नहीं देख सकते. ट्राई कर लो..
9. आपको पहले आदमी नज़र आया या औरत?
10. हम सबका दिमाग़ हद अश्लील है.
11. इस लड़की के पास कानून जितने लंबे हाथ हैं!
12. ऐसा भी क्या खेलना कि आदमी कुत्ता ही बन जाए.
ये भी पढ़ें: आंखों के साथ खेल कर जाएंगी ये 16 परछाइयां, बहुत कलाकार चीज़ है Optical Illusion
13. कुछ ज़्यादा ही लंबी बॉस्केट बॉल प्लेयर नहीं है?
14. हवा में खड़ा है क्या ये बच्चा?
ये भी पढ़ें: इन 15 Illusions को देख कर आप अपनी आंखों की ग़ुस्ताख़ियों को माफ़ कर देना
चकरा गए न इन Optical Illusions से?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़