आज के वक़्त में हमारे लिए कहीं भी जाना, किसी भी जगह को देखना कितना आसान हो गया है ना. मगर दुनिया में कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां आज भी इंसानों को जाना मना है, इनमें से कुछ जगहें तो इंसानों द्वारा ही बनाई गई हैं, तो कुछ कुदरत का तोहफ़ा हैं.
1. Ise Grand Shrine
जापान की सबसे पूज्यनीय जगहों में से एक Ise Grand Shrine के कुछ हिस्से टूरिस्टों के लिए ओपन हैं, लेकिन ज़्यादातर हिस्सों में जाने की मनाही है. कहा जाता है कि इससे ये जगह अपवित्र हो सकती है. इस जगह सिर्फ़ शाही लोग या फिर चुने हुए पुजारी ही जा सकते हैं.
2. Doomsday Vault
नॉर्वे का Doomsday Vault दुनिया का एक ऐसा बैंक है जो कृषि के क्षेत्र में काम करता है. इस बैंक में दुनियाभर के चीज़ों के बीज रखे जाते हैं, जो आपातकाल में काम आने के लिए स्टोर किए जाते हैं. यहां कोई भी आम इंसान नहीं जा सकता.
3. North Sentinel Island
ये जगह भारत में है, अंडमान के पास इस द्वीप के लोगों ने दुनिया से नाता जोड़ने से साफ़ मना कर दिया था. यहां लोगों को जाना साफ़ मना है. यहां के लोग बाहरी लोगों को देख कर काफ़ी उग्र हो जाते हैं. तो मन में अगर जाने का ख़्याल आए तो अभी निकाल दीजिये.
4. The Lascaux Cave
फ़्रांस की इन गुफ़ाओं में 17,300 साल पुरानी पेंटिंग्स मिली हैं, 1963 में एक शोधकर्ता को ये गुफ़ा मिली थी. पेंटिग की स्टडी कर के पता चला कि ये काफ़ी पुरानी है. यहां लोगों को जाने से मना किया गया है, क्योंकि अभी इन पेंटिंग्स पर शोध चल रहा है और यहां लोग आकर कुछ खराब न कर दें इस बात का ख़्याल रखा गया है.
5. Bhangarh Fort
देश की सबसे ख़तरनाक और डरावनी जगहों में से एक Bhangarh Fort में सूरज अस्त होने के बाद किसी का भी जाना मना है. यहां पुरातत्व विभाग की एक चेतावनी भी लिखी है. बताया जाता है कि यहां सूरज अस्त होने के बाद बहुत कुछ घटित होता, जिसे आम लोग संभाल नहीं सकते. ये जगह भूतिया बताई जाती है.
6. Tomb of Qin Shi Huang
चीन के पहले शासक द्वारा बनवाए गए इस किले के अंदर एक गुफ़ा है, जहां हज़ारों सैनिकों की मूर्तियां बनी हुई हैं, यहां आम लोगों को जाने से मना किया गया है. कहा जाता है कि ये मूर्तियां राजा ने अपनी मौत के बाद अपनी सुरक्षा के लिए बनवाई थीं.
7. Poveglia
इटली की इस जगह को अनलक्की कहा जाता है. बताया जाता है कि पहले यहां लोग रहते थे, जिनकी मौत अचानक फैले किसी रोग के कारण हुई थी. फिर इस जगह को मेन्टल हॉस्पिटल बनाया गया, लेकिन वहां भी कई लोगों की मौत के बाद इस जगह को बंद कर दिया गया.
8. Fort Knox
दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है Fort Knox, अमेरिका का सारा गोल्ड इस जगह पर रखा हुआ है. कहते हैं कि इसकी सुरक्षा का तोड़ किसी के पास नहीं. यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता.
9. Ilha da Queimada
ब्राज़ील का ये द्वीप सापों के द्वीप के नाम से भी जाना जाता है. यहां जाना मतलब मौत को दावत देना है. कहते हैं कि यहां अनगिनत सांप रहते हैं. ब्राज़ील सरकार ने यहां आम लोगों के जाने पर पाबंदी लगाई हुई है.