कला को आप सीमाओं में नहीं बांध सकते, अगर आप के अंदर कलाकार है, तो उसे दुनिया तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. हॉलीवुड के सभी कलाकारों को उनके सराहनीय कार्य के लिए हर वर्ष ऑस्कर अवॉर्ड्स के ज़रिये सम्मानित किया जाता है. 2018 के ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है. इसमें हम भारतीयों के लिए भी कुछ ख़ास है और वो ये कि इस समारोह में दो भारतीय कलाकारों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई.

b’Source: Twitter’

हर साल ऑस्कर अवॉर्ड के कार्यक्रम में विजेता कलाकारों को सम्मानित किया जाता है. इसी के साथ ही उन कलाकारों को भी याद किया जाता है जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. इसी सेक्शन में इंडिया के दो दिवंगत कलाकारों श्रीदेवी और शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी गई.

Source: ZwanMonster

ये वो क्षण था जिसे देखकर हर भारतीय गौरवान्वित हुआ. बॉलीवुड की कुछ हस्तियों ने भी ऑस्कर को श्रीदेवी और शशि कपूर को इस तरह ट्रिब्यूट देने के लिए धन्यवाद किया. गौर हो कि, वेटरन एक्टर शशि कपूर का निधन पिछले साल दिसंबर में बीमारी के चलते हो गया था. वहीं बॉलीवुड की पहली फ़ीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी हाल ही में इस दुनिया को छोड़कर गई हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल एकेडमी अवॉर्ड्स के इस सेक्शन में ओमपुरी को श्रद्धांजलि दी गई थी. 

Image Source: Twitter