अमेरिका के लॉस एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर में हुए ‘ऑस्कर 2020’ में साउथ कोरियन फ़िल्म ‘पैरासाइट’ ने धूम मचा दी है. इस फ़िल्म ने ‘बेस्ट फ़िल्म’ और ‘बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले’ समेत कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. ऑस्कर के 92 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विदेशी भाषा की फ़िल्म को ‘बेस्ट फ़िल्म’ चुना गया है. 

aajtak

92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में साउथ कोरियन फ़िल्म ‘पैरासाइट’ ने शानदार प्रदर्शन से हर कोई हैरान हैं. बेस्ट इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म का अवॉर्ड भी फ़िल्म ‘पैरासाइट’ ने ही जीता. ये वही कैटेगिरी है जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फ़िल्म ‘गली बॉय’ नॉमिनेट हुई थी. 

डायरेक्टर ‘बॉन्ग जून हो’ की इस शानदार फ़िल्म को ‘बेस्ट फ़िल्म’ का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. बेस्ट फ़िल्म के साथ ही इस फ़िल्म को ‘बेस्ट डायरेक्टर’, ‘बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले’ और ‘बेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म’ का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला है. 

हॉलीवुड एक्टर वॉकीन फ़िनिक्स ने फ़िल्म ‘जोकर’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड जीता है. वहीं फ़िल्म ‘जुडी गार्लेंड’ में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रेने जेलवेगर ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का ऑस्कर जीतने में कामयाब रही. जबकि बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर ‘बॉन्ग जून हो’ ने किया अपने नाम 

ये रही ऑस्कर अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट- 

1- बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड वॉकिन फ़ीनिक्स को मिला


2- बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर ख़िताब रेने जेलवेगर ने जीता

3- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड फ़िल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए ब्रैड पिट ने जीता

4- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ख़िताब फ़िल्म ‘मैरिज स्टोरी’ के लिए लॉरा डर्न ने जीता

5- सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवॉर्ड साउथ कोरियन फ़िल्म ‘पैरासाइट’ ने जीता

6- बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का ऑस्कर अवॉर्ड बॉम्बशैल ने जीता

7- बेस्ट फ़िल्म एडिटिंग का ऑस्कर अवॉर्ड फ़ोर्ड v फ़रारी फ़िल्म के नाम रहा.

8- बेस्ट सिनेमेटोग्राफ़ी का ऑस्कर ख़िताब फ़िल्म 1917 के लिए रॉजर डीकिंस ने जीता

9- बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ख़िताब फ़िल्म ‘1917’ के नाम रहा

10- बेस्ट साउंड एडिटिंग का अवॉर्ड डोनाल्ड सिल्वेस्टर ने जीता

11- बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड फ़िल्म जोकर के लिए Hildur Guðnadóttir ने जीता.

12- बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर The Neighbors’ Window ने जीता

13- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड बारबरा लिंग ने फ़िल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए जीता.

14- बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड फ़िल्म ‘जोजो रैबिट’ को मिला है

15- बेस्ट एनिमेटेड फ़िल्म का ऑस्कर अवॉर्ड ‘टॉय स्टोरी 4’ को मिला

16- बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फ़िल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड ‘हेयर लव’ ने जीता

बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 में ‘जोकर’ को सबसे अधिक 11 नॉमिनेशन मिले थे. इस फ़िल्म के लिए हॉलीवुड स्टार वॉकीन फ़िनिक्स ‘बेस्ट एक्टर’ का ऑस्कर अवॉर्ड हासिल करने में कामयाब रहे हैं.