अमेरिका के लॉस एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर में हुए ‘ऑस्कर 2020’ में साउथ कोरियन फ़िल्म ‘पैरासाइट’ ने धूम मचा दी है. इस फ़िल्म ने ‘बेस्ट फ़िल्म’ और ‘बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले’ समेत कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. ऑस्कर के 92 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विदेशी भाषा की फ़िल्म को ‘बेस्ट फ़िल्म’ चुना गया है.

92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में साउथ कोरियन फ़िल्म ‘पैरासाइट’ ने शानदार प्रदर्शन से हर कोई हैरान हैं. बेस्ट इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म का अवॉर्ड भी फ़िल्म ‘पैरासाइट’ ने ही जीता. ये वही कैटेगिरी है जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फ़िल्म ‘गली बॉय’ नॉमिनेट हुई थी.
डायरेक्टर ‘बॉन्ग जून हो’ की इस शानदार फ़िल्म को ‘बेस्ट फ़िल्म’ का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. बेस्ट फ़िल्म के साथ ही इस फ़िल्म को ‘बेस्ट डायरेक्टर’, ‘बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले’ और ‘बेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म’ का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला है.

हॉलीवुड एक्टर वॉकीन फ़िनिक्स ने फ़िल्म ‘जोकर’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड जीता है. वहीं फ़िल्म ‘जुडी गार्लेंड’ में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रेने जेलवेगर ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का ऑस्कर जीतने में कामयाब रही. जबकि बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर ‘बॉन्ग जून हो’ ने किया अपने नाम
ये रही ऑस्कर अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट-
1- बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड वॉकिन फ़ीनिक्स को मिला
#Oscars Moment: Joaquin Phoenix wins Best Actor for his work in @jokermovie. pic.twitter.com/M8ryZGKGHV
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
#Oscars Moment: Renée Zellweger wins Best Actress for her work in @JudyGarlandFilm. pic.twitter.com/ZkciWT0d2u
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
#Oscars Moment: Bong Joon Ho accepts the Oscar for Best Directing for @ParasiteMovie. pic.twitter.com/b7t6bYGdzw
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
#Oscars Moment: Hildur Guðnadóttir (@hildurness) wins Best Original Score for @jokermovie. pic.twitter.com/uwrOuBszuD
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
#Oscars Moment: Roger Deakins wins the Oscar for Best Cinematography for his work on @1917. pic.twitter.com/fg3LeJ77lz
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 में ‘जोकर’ को सबसे अधिक 11 नॉमिनेशन मिले थे. इस फ़िल्म के लिए हॉलीवुड स्टार वॉकीन फ़िनिक्स ‘बेस्ट एक्टर’ का ऑस्कर अवॉर्ड हासिल करने में कामयाब रहे हैं.