OTT Stars Debut Look: पिछले कुछ सालों में OTT की ओर लोगों की दीवानगी किस क़दर बढ़ी है, ये हम सबने देखा है. OTT प्लेटफ़ॉर्म्स ने कुछ सेलेब्स का स्टारडम डबल कर दिया, तो कई यंग सेलेब्स को एक सुनहरा मौक़ा दिया. आज के टाइम में, OTT पर ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्हें ऑडियंस का बंपर प्यार मिलता है. उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी का क्रेडिट OTT प्लेटफ़ॉर्म्स पर आने वाले शोज़ को दें, तो बिल्कुल ग़लत नहीं होगा. इसी की बदौलत आज उनकी गिनती बड़े स्टार्स में की जाती है. OTT पर इन पॉपुलर स्टार्स में पंकज त्रिपाठी, राधिका आप्टे समेत कई सेलेब्स का नाम शामिल है. 

tvtechnology

चलिए आज हम आपको दिखा देते हैं कि ये OTT स्टार्स अपने डेब्यू (OTT Stars Debut Look) के टाइम पर कैसे दिखते थे और उसके बाद से उनका लुक मौजूदा समय में कितना बदल गया है.   

OTT Stars Debut Look

1. पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी ने वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर‘ में अपनी धांसू एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. हालांकि, उन्होंने अपना डेब्यू फ़िल्म ‘रन‘ में एक छोटे-मोटे रोल से किया था. ये फ़िल्म साल 2004 में रिलीज़ हुई थी. .

dailypioneer

2. प्रतीक गांधी

प्रतीक गांधी वेब सीरीज़ ‘हर्षद मेहता: स्कैम 1992‘ से रातों-रात स्टार बन गए थे. इसमें उन्होंने हर्षद मेहता का क़िरदार निभाया था. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू इंग्लिश मूवी ‘योर्स इमोशनली‘ से किया था, जो साल 2006 में रिलीज़ हुई थी. 

outlookindia

ये भी पढ़ें: OTT पर क़िस्मत आज़माने वाले 6 बॉलीवुड एक्टर, जिनके हाथ लगी तो सिर्फ़ नाक़ामयाबी

3. नीना गुप्ता

नीना गुप्ता की अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘पंचायत‘ को ख़ूब सराहा गया था. इसमें उन्होंने ‘मंजू देवी’ का क़िरदार निभाया था. हालांकि, नीना गुप्ता की बॉलीवुड में पहली फ़िल्म साल 1982 में आई थी, जिसका नाम ‘साथ साथ’ था. (OTT Stars Debut Look)

indianexpress

4. दिव्येंदु शर्मा

वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर‘ में ‘मुन्ना भैया‘ का स्वैग भला किसे पसंद नहीं आया था? ये क़िरदार दिव्येंदु शर्मा ने निभाया था. हालांकि, वो फ़िल्मों में काफ़ी पहले क़दम रख चुके हैं. उन्होंने साल 2007 में फ़िल्म ‘आजा नचले’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब ये अपकमिंग फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ में भी नज़र आएंगे. 

edules

5. शेफ़ाली शाह 

शेफ़ाली शाह ने पिछले कुछ समय में OTT में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वो वेब सीरीज़ ‘ह्यूमन‘ में नज़र आ चुकी हैं. इसके साथ ही OTT पर रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘जलसा’ में भी उनके क़िरदार को ख़ूब सराहा गया था. हालांकि, उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1995 में आई फ़िल्म ‘रंगीला‘ से किया था. (OTT Stars Debut Look)

bollywoodhungama

ये भी पढ़ें: OTT के 7 पॉपुलर डायरेक्टर/क्रिएटर्स से मिलिए, जिन्होंने ग़ज़ब के फैमिली शो बनाए

6. रसिका दुग्गल

वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर‘ के दूसरे सीज़न में ‘बीना गुप्ता‘ ने ऑडियंस को इसकी एंडिंग में हैरान करने वाला ट्विस्ट दिया था. ये क़िरदार रसिका दुग्गल ने निभाया था. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2007 में आई फ़िल्म ‘अनवर‘ से किया था.  

imdb

7. नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी

वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स‘ में गणेश गायतोंडे के क़िरदार में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को ऑडियंस से ख़ूब प्यार मिला था. उन्होंने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से लोगों को अपना फै़न बना दिया था. उन्होंने साल 1999 में आई फ़िल्म ‘सरफ़रोश‘ से बॉलीवुड में एंट्री की थी.  

easterneye

8. राधिका आप्टे

राधिका आप्टे को OTT क्वीन कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा. उन्होंने बैक टू बैक कई मज़बूत परफॉरमेंस दी हैं. उन्होंने वेब सीरीज़ ‘घोल‘ में ‘निदा रहीम‘ का कैरेक्टर निभाया था. उन्होंने अपना फ़िल्मों में डेब्यू ‘वाह लाइफ़ हो तो ऐसी‘ से किया था. 

outlookindia

9. विक्रांत मेसी

विक्रांत मेसी आपको ज़्यादातर वेब सीरीज़ में दिखाई दिए होंगे. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2007 में आई फ़िल्म ‘धूम मचाओ धूम‘ से किया था.

indiatimes

10. जितेन्द्र कुमार

जितेन्द्र कुमार वेब सीरीज़ ‘पंचायत‘ के बाद से काफ़ी सुर्ख़ियों में हैं. उन्होंने अपना डेब्यू साल 2014 में आई वेब सीरीज़ ‘परमानेंट रूममेट्स‘ से किया था. वो जल्द ही फ़िल्म ‘मैजिशियन’ में दिखाई देंगे. 

huffpost

11. मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी का नाम भारतीय सिनेमा के सबसे पॉवरफ़ुल एक्टर्स में लिया जाता है. उनकी पॉपुलैरिटी वेब सीरीज़ ‘द फ़ैमिली मैन‘ के बाद से और बढ़ गई थी. उन्होंने अपना डेब्यू टीवी शो ‘शिकस्त‘ से किया था.

.buzzfeed

इन स्टार्स में भयंकर बदलाव आए हैं.