Four More Shots Please! सीज़न 2 के बाद Amazon Prime ने शुक्रवार को अपनी नई ओरिजनल सीरीज़ ‘पाताल लोक’ का टीज़र लॉन्च कर दिया है. ये क्राइम-ड्रामा-थ्रिलर सीरीज़ 15 मई को रिलीज़ होने जा रही है.

इस ओरिजनल सीरीज़ ‘पाताल लोक’ को क्लीन स्लेट फ़िल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा इस वेब सीरीज़ से प्रोड्यूसर के तौर पर डिजिटल डेब्यू कर रही हैं.

इन ज़बरदस्त और डरावने डायलॉग के साथ शुरू होता है ‘पाताल लोक’ का टीज़र-
शास्त्रों में लिखा है एक ऐसी दुनिया के बारे में जहां इंसाफ़ सिर्फ़ खून बहाकर मिलता है
दिन गिनना शुरू कर दो…
‘पाताल लोक’ के इस टीज़र में एक शांत सी नज़र आने वाली एक ऐसी दुनिया की झलक दिखाई देती है जो अंधेरे और रहस्यमयी स्थान ‘पाताल लोक’ की देखरेख करती है.

अमेजन प्राइम की ये वेब सीरीज़ पूवार्भास की कहानी पर आधारित मानवीयता के बुरे पहलू पर प्रकाश डालती नज़र आ रही है. ये सीरीज़ रहस्य, रोमांच और ड्रामा से भरपूर है. इस ड्रामा-थ्रिलर सीरीज़ की कहानी स्वर्गलोक, धरती लोक और पाताल लोक के इर्दगिर्द घूमती है