बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस वेब सीरीज़ से अनुष्का शर्मा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में भी एंट्री कर रही हैं, बतौर निर्माता. ‘पाताल लोक’ क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज़ है.

youtube

इस वेब सीरीज़ की कहानी एक ऐसे इंस्पेक्टर पर आधारित है जो अपनी लाइफ़ और करियर से हताश है. उसे एक ख़तरनाक मर्डर्र का केस मिलता है, जिसे सॉल्व कर वो सबकुछ ठीक करना चाहता है. मगर ये केस उसके ही गले की फांसी बन जाता है.

youtube

इसके साथ ही वो ऐसे दलदल में फंस जाता है जिसे क्राइम की दुनिया में पाताल लोक कहा जाता है. पुलिस इंस्पेक्टर का रोल जगदीप अलहवात निभा रहे हैं. वहीं ख़तरनाक गैंगस्टर/मर्डर्र का रोल अभिषेक बैनर्जी निभा रहे हैं. उनके अलावा इसमें गुल पनाग, जगजीत संधु, विपिन शर्मा और नीरज काबी भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे.

youtube

इसे डायरेक्ट किया है अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय ने. इसकी स्टोरी सुदीप शर्मा ने लिखी है. ये वेब सीरीज़ 15 मई से Amazon प्राइम पर रिलीज़ होगी. यहां देखिए ट्रेलर:

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.