धूल का ग़ुबार, 

अलाउद्दीन खिलजी का अतिभयंकर व्यक्तित्व, 

राणा रतन सिंह की राजपूताना हुंकार और,

पद्मावती. 

Grand, भव्य और विस्मयकारी

ये तीन शब्द अगर बॉलीवुड के किसी डायरेक्टर के लिए बने हैं, तो वो सिर्फ़ और सिर्फ़ संजय ‘भव्य’ लीला भंसाली  हैं. संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ का ट्रेलर आ चुका है और अब तक छा चुका होगा.

इस फ़िल्म पर जितनी Controversy हुई, जितना बवाल हुआ, अब लगता है, वो सब इसके ट्रेलर और इसकी भव्यता के आगे छोटा था. पद्मावती के रूप को आप जितना अच्छा सोच सकते हैं, उसे कई गुना ख़ूबसूरत रखा है. 

वो ख़ूबसूरत हो कर भी कहीं कमतर नहीं है. पद्मावती की अपनी एक पहचान है. 

वो पहचान न तो राणा रंजीत सिंह बने शाहिद कपूर के आगे फीकी होती है, और न ही खिलजी बने रणवीर सिंह के आगे.

इस ट्रेलर के एक-एक सेकंड में आपको बांध कर रखने की क्षमता है. अगर फ़िल्म भी इतनी Gripping होती है, तो इस साल बॉलीवुड सही में दो बार दिवाली मनाएगा.

ये रहा ट्रेलर:

फ़िल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.