Pakistan Richest Hindu Actress Parveen Rizvi : पाकिस्तान (Pakistan) जैसे मुस्लिम बहुल आबादी वाले देश में, आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि वहां के कुछ सबसे अमीर व्यक्ति हिंदू हैं. देश के गंभीर वित्तीय संकट से जूझने के बावजूद, ये लोग चुनौतियों से ऊपर उठने और उल्लेखनीय सफ़लता हासिल करने में कामयाब रहे हैं.

geo.tv

ये भी पढ़ें: सनी देओल की ‘गदर’ समेत वो 11 बॉलीवुड फ़िल्में, जो पाकिस्तान में हो चुकी हैं बैन

इनमें से एक पाकिस्तान की नामी एक्ट्रेस और फ़िल्म डायरेक्टर संगीता (Sangeeta) उर्फ़ परवीन रिज़वी (Parveen Rizvi) भी हैं, जो पाकिस्तान की अमीर हिंदू महिला बन गई हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

संगीता की शुरुआती ज़िन्दगी

संगीता उर्फ़ परवीन रिज़वी का जन्म 14 जून 1947 को कराची (Karachi) में हुआ था. संगीता की मां मेहताब रिज़वी शो बिज़नेस में थे, वहीं उनके पिता तय्यब हुसैन रिज़वी के प्रोफ़ेशन की जानकारी नहीं है. यहीं नहीं, संगीता की बहन नसरीन रिज़वी, जिन्हें कविता के नाम से जाना जाता है, वो पाकिस्तानी सिनेमा का हिस्सा हैं.

bollywoodshaadis

इस फ़िल्म से किया था डेब्यू

वो साल 1969 था, जब संगीता बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े पर्दे पर अपनी फ़िल्म ‘कोह-ए-नूर’ में नज़र आई थीं और इसे आघा हुसैनी ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद से ही वो पाकिस्तानी सिनेमा का हिस्सा रही हैं. हिट टीवी ड्रामा की सीरीज़ डायरेक्ट करने से लेकर बतौर एक्ट्रेस कई मूवीज़ में फ़ीचर होने तक, संगीता पाकिस्तान की सबसे सफ़ल सेलेब्रिटीज़ में से एक हैं. चार दशक के करियर में, संगीता कई यादगार फ़िल्मों का हिस्सा रहीं हैं, लेकिन ऐसी कुछ फ़िल्में भी हैं, जो उनके एक्टिंग के टैलेंट के बारे में काफ़ी कुछ कहती हैं. इनमें से कुछ फ़िल्में ‘ये अमन’, ‘मुट्ठी भर चावल’, ‘नाम मेरा बदनाम’, ‘सोसायटी गर्ल’, ‘पुकार’, ‘काला’ और ‘जूड़ा’ शामिल हैं. इसके अलावा उनकी डायरेक्ट की हुई फ़िल्मों में ‘निकाह’, ‘मियां बीवी राज़ी’, क़यामत’, ‘तड़प’, ‘गुलाबो’ और ‘सिर्फ़ तुम ही हो शामिल हैं.

bollywoodshaadis

संगीता की पर्सनल लाइफ़

संगीता की प्रोफ़ेशनल लाइफ़ एक खुली क़िताब की तरह है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ़ के बारे में काफ़ी कम लोग जानते हैं. जिनको नहीं पता, उन्हें बता दें कि संगीता की पहली शादी पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं क़ुरैशी (Humayun Quraishi) के साथ हुई थी. दोनों ने साथ में शादी के कुछ सालों बाद एक बेबी गर्ल का वेलकम किया. हालांकि, कुछ सालों बाद दोनों की ख़ुशहाल ज़िन्दगी में दरारें पड़ने लगीं और संगीता-हुमायूं ने तलाक़ लेने का फ़ैसला किया.

संगीता लॉलीवुड में आइकॉनिक पर्सनैलिटीज़ में से एक हैं. इन सालों में, वो कई बड़े बजट की फ़िल्मों और टेलीविज़न शो का हिस्सा रही हैं, जिससे उन्होंने बहुत पैसा कमाया. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक़, संगीता साल में 39 करोड़ रुपए कमाती है, जो उन्हें पाकिस्तान की सबसे अमीर महिलाओं में से एक बनाता है. हालांकि, पब्लिक में उनकी नेट वर्थ के सटीक आंकड़े का ज़िक्र नहीं है.

asianet news hindi

ये भी पढ़ें: आख़िर कौन है पाकिस्तान की पहली ‘मिस यूनिवर्स’ एरिका रॉबिन, जानिए क्यों मुसीबत में पड़ गई हैं