बॉलीवुड फ़िल्म 'सनम तेरी कसम' से डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं.

हाल ही में मावरा होकेन अपनी बहन ऊर्वा होकेन के साथ एक पाकिस्तानी टीवी शो में शिरकत करती नज़र आई. इस दौरान डिप्रेशन को लेकर किये गए एक सवाल के जवाब में मावरा कुछ ऐसा कह बैठीं जिसके बाद सोशल मीडिया की सेना उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई.

दरअसल, मावरा और उनकी बहन ऊर्वा का कहना था कि 'डिप्रेशन और मानसिक बीमारियों का मुख़्य कारण ग़लत डाइट लेना है'. मतलब ये कि अगर आप अपने खाने पर कंट्रोल नहीं कर पाते और कुछ भी खा लेते हैं तो आप डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं. यहां तक कि आप मानसिक रोगी भी बन सकते हैं.
‘Depression’ explained😂😂 pic.twitter.com/AVvEIvttxh
— Affan (@Affansaifullah1) August 6, 2019
बस फिर क्या था मावरा का ये बचकाना जवाब सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही ट्रोलर्स के कान खड़े हो गए. और सोशल मीडिया की सेना होकेन सिस्टर्स को डिप्रेशन और मानसिक बीमारी के कारण बताने में जुट गई-
Urwa and Mawra's comments belittling mental health were problematic af but they are simply reflective of our general attitude.
— Shehzad Ghias Shaikh (@Shehzad89) August 6, 2019
As a general rule of thumb, it is never wise to talk about something authoritatively that you have not experienced yourself.
Height of ignorance. Depression and other mental illnesses have several causes, such as trauma, genetics, environmental triggers etc. What you eat is NOT the only thing that causes Depression. Urwa and Mawra, please do your research before saying such statements https://t.co/MS6w0Y0zGn
— Manal Faheem Khan (@ManalFaheemKhan) August 6, 2019
Psychologists and people studying psychology as their major after seeing urwa and mawra's talk about depression.#MawraHocane #UrwaHocane @MawraHocane @VJURWA #depression #mentalhealth pic.twitter.com/rbSAVE7J6c
— i was the moon (@_mariumkhan) August 6, 2019
While food is a serious ingredient in effecting your physical and mental health, it is certainly not the sole reason for depression. Depression is an acute disease which plays havoc with lives.
— Fe'reeha [email protected] abbtakk (@Fereeha) August 6, 2019
Psychologists and people studying psychology as their major after seeing this. pic.twitter.com/2kvMm0LTxl
— Rahlishah. (@letsnottalkmuch) August 6, 2019
इसके बाद भी जब मावरा होकेन अपनी बात पर अड़ी रहीं. साथ ही फ़ेमस ऑथर पाउलो कोएल्हो का एक ट्वीट री-ट्वीट कर दिया.
Yes and YES! https://t.co/aWmbQguGFj
— MAWRA HOCANE (@MawraHocane) August 7, 2019
मावरा होकेन और उनकी बहन ने तो इंटेलिजेंस के मामले में आलिया भट्ट का भी पीछे छोड़ दिया है.