बॉलीवुड फ़िल्म ‘सनम तेरी कसम’ से डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं.

deccanchronicle

हाल ही में मावरा होकेन अपनी बहन ऊर्वा होकेन के साथ एक पाकिस्तानी टीवी शो में शिरकत करती नज़र आई. इस दौरान डिप्रेशन को लेकर किये गए एक सवाल के जवाब में मावरा कुछ ऐसा कह बैठीं जिसके बाद सोशल मीडिया की सेना उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई.

samaa.tv

दरअसल, मावरा और उनकी बहन ऊर्वा का कहना था कि ‘डिप्रेशन और मानसिक बीमारियों का मुख़्य कारण ग़लत डाइट लेना है’. मतलब ये कि अगर आप अपने खाने पर कंट्रोल नहीं कर पाते और कुछ भी खा लेते हैं तो आप डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं. यहां तक कि आप मानसिक रोगी भी बन सकते हैं.

बस फिर क्या था मावरा का ये बचकाना जवाब सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही ट्रोलर्स के कान खड़े हो गए. और सोशल मीडिया की सेना होकेन सिस्टर्स को डिप्रेशन और मानसिक बीमारी के कारण बताने में जुट गई-  

इसके बाद भी जब मावरा होकेन अपनी बात पर अड़ी रहीं. साथ ही फ़ेमस ऑथर पाउलो कोएल्हो का एक ट्वीट री-ट्वीट कर दिया.

मावरा होकेन और उनकी बहन ने तो इंटेलिजेंस के मामले में आलिया भट्ट का भी पीछे छोड़ दिया है.